Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारुति की एक करोड़वीं कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारुति सुजुकी
नई दिल्ली , बुधवार, 16 मार्च 2011 (19:17 IST)
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के गुड़गाँव कारखाने से एक करोड़वीं कार निकली है, इसके साथ ही कंपनी इस मुकाम तक पहुँचने वाली दुनिया की चुनिंदा कार कंपनियों के क्लब में शामिल हो गई।

कंपनी ने भारत में 1983 में मारुति उद्योग लि. के नाम से भारत सरकार तथा जापान की सुजुकी मोटर कॉर्प (एसएमसी) के संयुक्त उद्यम के रूप में परिचालन शुरू किया था। कंपनी की एक करोड़वीं कार मेटेलिक ब्रीज नीले रंग की वैगन आर वीएक्सआई है।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिन्जो नाकानिशी ने कहा कि हम इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुँचे हैं। इसके लिए हम अपने संस्थापक भागीदारों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अनुभवों और मूल्यों की मजबूत नींव रखी है।

कंपनी ने पहले इस उपलब्धि पर कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की थी, पर जापान में प्राकृतिक आपदा से मची तबाही के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया।

इसके साथ ही मारुति देश की एकमात्र कंपनी हो गई है, जो एक करोड़ कारें पेश कर चुकी है और वह इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की चुनिंदा कंपनियों में शामिल हो गई है।

यह उपलब्धि हासिल करने वाली वैश्विक कंपनियों में टोयोटा, जनरल मोटर्स, फोर्ड, फॉक्सवैगन, रेनो और होंडा आदि शामिल हैं। नाकानिशी ने कहा कि कंपनी ने हाल के समय में गति पकड़ी है। पिछले छह साल के दौरान उसने करीब 50 लाख कारों का विनिर्माण किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi