sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मारूति ने पेश की डीजल एसएक्स-4

Advertiesment
हमें फॉलो करें मारूति डीजल एसएक्स4
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 फ़रवरी 2011 (16:09 IST)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने प्रीमियम सेडान एसएक्स-4 का डीजल ॉडल आज पेश किया जिसकी कीमत 7.74 लाख रुपए और 8.62 लाख रुपए है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस नाकानिशी ने यहाँ इसे पेश करने के बाद पत्रकारों को बताया कि इसमें 1.3 लीटर अर्थात 1248 सीसी का सुपर टुर्बो डीडीआईएस डीजल इंजन लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह प्रति लीटर 21.5 किलोमीटर का माइलेज देती है।

उन्होंने बताया कि यह दो मॉडल वीडीआई और जेडडीआई में पेश की गई जिसकी कीमत क्रमशः 7.74 लाख रुपए और 8.62 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि यह छह रंगों में उपलब्ध होगी। इंजन का निर्माण मानेसर स्थित सुजुकी पारट्रेन इंडिया लिमिटेड ने किया है। यह कंपनी जापान की सुजूकी मोटर कार्पोरेशन और मारूति सुजूकी इंडिया लिमिटेड का संयुक्त उपक्रम है।

इस संयंत्र की क्षमता तीन लाख डीजल इंजन वार्षिक है। वर्तमान में कंपनी इसमें निर्मित इंजनों का उपयोग स्विफ्ट, डिजायर और रिट्ज में कर रही है।

उन्होंने बताया कि एसएक्स-4 पेट्रोल और सीएनजी ॉडल में पहल ही पेश की जा चुकी है और अब डीजल मॉडल पेश कर इस श्रेणी के बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढाने की योजना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi