Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिको ऑटो तीन नए संयंत्र लगाएगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिको
मुंबई , मंगलवार, 19 अक्टूबर 2010 (18:17 IST)
ऑटो पार्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अगले दो वर्षों में 85 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा, गुजरात और तमिलनाडु में तीन नए संयंत्र लगाने की घोषणा की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अरविंद कपूर ने बताया कि ग्राहकों की माँग बढ़ने के मद्देनजर नए संयंत्रों के माध्यम से क्षमता विस्तार कर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के बावल और गुजरात के साणंद में 40 करोड़ रुपए की लागत से नए संयंत्र लगाए जा रहे हैं और इन दोनो में चालू वितत वर्ष के अंत तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि साणंद स्थित संयंत्र से टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो के लिए कलपुर्जों की आपूर्ति की जाएगी। तीसरा संयंत्र 20 करोड़ रुपए की लागत से चेन्नई में लगाया जा रहा है जिसमें अगले वित्त वर्ष में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि कंपनी के ग्राहकों में फोर्ड, जनरल मोटर्स, वोल्वो, हीरो होंडा, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियाँ शामिल है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi