रेनो इंडिया ने अपना स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) कोलियोस को पेश किया जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 22.99 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में कंपनी का यह दूसरा वाहन है। इससे पहले वह 'फ्लूएंस' यहां बेच रही है।
रेनो इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्क नासिफ ने बताया कि नया केलियोस अब से कुछ दिनों में फ्रैंकफर्ट मोटर शो में वैश्विक बाजार में पेश होगा। हम इसको लेकर काफी आशावान हैं। रेनो अपनी सहयोगी निसान के साथ चेन्नई में कारखाना लगाने में 4,500 करोड़ रुपए निवेश कर रही है। (भाषा)