स्कोडा की येती भारतीय बाजार में
चंडीगढ़ , रविवार, 21 नवंबर 2010 (09:31 IST)
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने 15 लाख रुपए की रेंज में अपनी बहुप्रतीक्षित काम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल(एसयूवी) येती को भारतीय बाजार में उतारा।
दो लीटर टीडीआरसीआर डीजल इंजन से लैस और फोर बाई फोर येती न केवल 140 बीएचपी और 4200 आरपीएम के साथ शक्तिशाली पिक अप प्रदान करता है बल्कि यह 17.67 किलोमीटर प्रति लीटर की माईलेज़ भी प्रदान करता है जोकि प्रतिस्पर्धी एसयूवी वाहनों के वर्ग में सबसे उत्तम है।कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक(सेल्स एवं मार्किटिंग) आशुतोष दीक्षित ने बताया कि येती बनावट में कम्पैक्ट अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और उच्च सुरक्षा मानकों से लैस है तथा केबिन स्पेस अधिक होने और अंदरूनी साजोसज्जा से यह सवारी को बेहद आरामदायक यात्रा का आनंद देगी।उन्होंने कहा कि येती को कंपनी ने इस वर्ष के शुरू में दिल्ली में ऑटो एक्सपो में पेश किया था तथा इसे बाजार में उतारने से पहले ही इसके एक हजार से ज्यादा के ऑडर आ चुके हैं जिसमें से 100 से ज्यादा पंजाब से हैं। (भाषा)