कार बनाने वाली अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बी श्रेणी की कार स्विफ्ट को फ्रोस्ट एडं सुल्लिवन 2010 एस्पिरेशनल कार ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला है।
कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए यह ब्रांड बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस ब्रांड ने कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ ही उसके कारोबार में उल्लेखनीय योगदान किया है।
उन्होंने कहा कि इस ब्रांड ने न सिर्फ कंपनी का बल्कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए सफलता की नई कहानी लिखी है।
श्रीवास्तव ने कहा कि स्विफ्ट अभी भी ग्राहकों के बीच पसंदीदा और एस्पिरेशनल कार बनी हुई है। (वार्ता)