ह्युंडई मोटर इंडिया लि. उत्पादन लागत में वृद्धि के चालते अपनी कारों की कीमत में दो प्रतिशत तक वृद्धि की तैयारी कर रही है जो अगले माह से लागू हो सकती है।
कंपनी के बिक्री और विपणन निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि हम बढ़ती लागतों को खुद ओढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब हमें कुछ भार ग्राहकों पर भी डालना पड़ सकता है। इसके लिए जनवरी और उससे अगले महीनों में हम वाहनों के दामों में डेढ़-दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करेंगे।
कंपनी भारतीय बाजार में सैंट्रो, आई-10 और आई-20 जैसी छोटी कारों तथा एसेंट, वेरना ट्रांसफार्म और सोनाटा ट्रांसफार्म जैसी बड़ी कारों की बिक्री करती है।
गौरतलब है कि जनरल मोटर्स इंडिया ने भी बढ़ती लागत की वजह से अपने वाहन की कीमतों में जनवरी से दो-ढाई प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। पिछले कुछ समय से कार कंपनियाँ बिक्री तेज करने के लिए दिसंबर में ही घोषणा करती है कि वे नए वर्ष में कीमतें बढ़ाएँगी। (भाषा)