लग्जरी कारों की रानी माने जाने वाली कार कंपनी मर्सिडीज ने मर्सिडीज एएमजी के बाद अपनी दूसरी स्पोर्टस कार को पेश किया है। मर्सिडीज एएमजी जीटी स्पोर्ट्स कार फ्रंट मिड इंजिन कॉंसेप्ट पर डिजाइन है जो इसे अत्यधिक शक्तिशाली बनाता है। ट्रांसएक्सल और एल्यूमीनियम के हल्के फ्रेम के कारण यह एक बेहद उच्च रफ्तार कार है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे पूरी तरह से मर्सिडीज द्वारा ही बनाया गया है।
इंटरनल टर्बोचार्जर्स के साथ यह मर्सिडीज की पहली स्पोर्ट्स कार है। इसके दो वेरियंट है GT 340 किलोवाट (462 अश्वशक्ति) के साथ और दूसरा GT S 375 किलोवाट (510 अश्वशक्ति) के साथ।
पर स्पोर्ट कार होने के बाद भी इसका कार्बंन उत्सर्जन लेवल : 224-216 ग्राम/किमी है। जो इस श्रेणी की कारों के मुकाबले काफी कम है।
अगर आप भी हैं सुपर स्पोर्ट कारों के शौकीन तो देखिए Mercedes-AMG GT की शानदार तस्वीरें..
मर्सिडीज एएमजी जीटी स्पोर्ट्स कार फ्रंट मिड इंजिन कॉंसेप्ट पर डिजाइन है जो इसे अत्यधिक शक्तिशाली बनाता है
div style="float: left;width:100%;text-align:center;">
मर्सिडीज एएमजी जीटी के कॉकपिट में अत्याधुनिक तकनीक से लैस है
Mercedes-AMG GT एक्शन में वीडियो अगले पन्ने पर...