Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑटो एक्स्पो: दूसरे दिन की चित्रमय झलकियां

हमें फॉलो करें ऑटो एक्स्पो: दूसरे दिन की चित्रमय झलकियां
, शनिवार, 7 जनवरी 2012 (12:29 IST)
ऑटो एक्सपो में शुक्रवार को दूसरा दिन नई एवं हरित तकनीक की गाड़ियों के नाम रहा। मीडिया दिवस के दूसरे दिन फिल्मी सितारों में सिर्फ गुल पनाग आईं, लेकिन भारतीय मूल के दिग्गज अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल भी ऑटो एक्सपो देखने आए। वे एक्सपो में प्रदर्शित वाहनों को देखकर बहुत प्रभावित हुए। दूसरे दिन की सबसे ब़ड़ी घोषणा टाटा मोटर्स ने की। टाटा मोटर्स ने कहा कि वह नैनो सीएनजी को इसी साल लॉन्च करेगी। महिंद्रा एवं हीरो मोटोकॉर्प ने पर्यावरण अनुकूल वाहन उतारे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल ब्रांड डुकाती ने भी अपनी शानदार बाइक पेश की
WD

तिपहिया वाहन निर्माता पियाजियो व्हीकल्स ने अपना वेस्पा मॉडल पेश कर स्कूटर क्षेत्र में फिर से प्रवेश किया।
webdunia
WD

जापान की ऑटो कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने ऑटो एक्सपो में अपने आने वाले इटियोस मोटर रेसिंग ट्रॉफी के लिए कॉन्सेप्ट कार को पेश किया। इसके अलावा, कंपनी अपने दो मॉडलों- सेडान इटियोस और हैचबैक लिवा को साल 2013 में ब्राजील में लॉन्च करेगी। टोयोटा मोटर एशिया प्रशांत प्रेसिडेंट हिरोजी ओनिशी ने कहा, "हम अगले साल से भारत के बाहर पहला उत्पादन शुरू करने जा रहे हैं। इसे लैटिन अमेरिकन देशों के लिए बनाया जाएगा और इसका उत्पादन ब्राजील ने होगा।"
webdunia
WD

रेनॉ इंडिया ने रेनॉ पल्स को लॉन्च किया

रेनॉ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पेक्ट सेगमेंट में प्रीमियम कार रेनॉ पल्स को लॉन्च किया। इसके अलावा, कंपनी ने रेनॉ डस्टर को भी पेश किया, जिसे दीवाली से पहले भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। पल्स को पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में पेश किया गया है। पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.77 लाख रुपए है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 6.25 लाख रुपए तक रखी गई है। यह कार 23.08 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
webdunia
WD

अशोक लीलैंड ने अपना आधुनिक और शानदार ट्रक पेश किया।
webdunia
WD

फोर्स मोटर्स ने शुक्रवार को ऑटो एक्सपो में "ट्रैवलर-26" लॉन्च किया। इसकी 11.5 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने एक ट्रैवलर लग्जरी वाहन का प्रदर्शन किया है जिसकी कीमत 14 लाख रुपए रखी गई है। यह 15 सीटों वाला वाहन है। ट्रैलवर-26 टूर एवं ट्रैवल ऑपरेटर्स, होटल उद्योग और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए उपयुक्त है।
webdunia
WD

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi