Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बजाज रेनो की छोटी कार होगी 1.10 लाख की

हमें फॉलो करें बजाज रेनो की छोटी कार होगी 1.10 लाख की
नई दिल्ली , मंगलवार, 4 मई 2010 (20:07 IST)
फ्रांस की कार कंपनी रेनो और बजाज आटो अपनी प्रस्तावित सस्ती कार की कीमत 2,500 डॉलर (करीब 1.10 लाख रुपए) रखने पर राजी हो गई है जिसे वे निसान के साथ मिलकर विकसित कर रही है।

रेनो के अध्यक्ष एवं सीईओ कालरेस गोश्न ने कहा, ‘‘रेनो और निसान भारत में बजाज समूह के साथ मिलकर एक सस्ती कार विकसित कर रही है। हमारा लक्ष्य इसकी कीमत 2,500 डॉलर रखने का लक्ष्य है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस कीमत पर सहमत हैं, बजाज आटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, ‘हाँ’।

साझीदार कंपनियों ने कीमत निर्धारण के महत्वपूर्ण मुद्दे को हल कर लिया है और कीमत निर्धारण मुद्दे को लेकर इस परियोजना में विलंब की अटकलें लगाई जा रही थीं।

मूल रूप से यह कार इसी साल बाजार में आनी थी, लेकिन इसकी लांचिंग 2012 तक के लिए टाल दी गई। यह कार टाटा की लखटकिया नैनो को टक्कर देगी जो तीन वैरिएंट में 1.23 लाख रुपए से 1.72 लाख रुपए के बीच उपलब्ध है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi