मर्सिडीज ने पेश की 1.45 करोड़ की जी.63 एएमजी, जानें क्या है खास
जर्मन ऑटो कंपनी मर्सिडीज बेंज ने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल (एसयूवी) जी.63 एएमजी को पेश किया। कंपनी ने कहा कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए वर्ष 2013 में तीन नए मॉडलों की पेश करेगी। इनमें ए.क्लास प्रीमियम हेचबैक, एसयूवी जीएल और बी.क्लास का एक डीजल संस्करण शामिल होगा।
अगले पन्ने पर जानिए क्या है जी 63 एएमजी की खासियत-
भारत में इसकी कीमत 1,45,77000 रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) रहेगी। शानदार स्टाइलिश गाड़ी में एमजी 5.5 लीटर सुपरचार्जड एएमजी V8 biturbo इंजन है, जो इसे 5.4 सेकंड में जीरो से 100 km/h की तीव्र गति देगा।