Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रफ्तार के साथ 26 किमी माइलेज देगी होंडा की अमेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें रफ्तार के साथ 26 किमी माइलेज देगी होंडा की अमेज
, गुरुवार, 11 अप्रैल 2013 (15:39 IST)
होंडा अपनी पहली डीजन इंजन वाली सेडान कार भारत में लांच करने वाली है। खबरों के अनुसार यह कार 11 अप्रैल को लांच होगी। होंडा अमेज के बारे में बताया जा रहा है इस कार का माइलेज 26 किलोमीटर/लीटर होगा। होंडा ने अमेज को ब्रीयो के प्लेटफार्म पर तैयार किया है। फ्रंट से देखने पर गाड़ी का लुक ब्रीयो की तरह लगता है।

PR

हालांकि कार की लंबाई बढ़ाने के लिए सुंदरता से कोई समझौता नहीं किया गया है। ब्रीयो में जहां बॉडी लाइन पिछले डोर पर खत्म होती है, ठीक उसके नीचे से एक नई बॉडी लाइन शुरू होकर बुट स्पेस तक जाती है। इस तरह से ऐसा नहीं लगता है कि ब्रीयो में अलग से बुट स्पेस जोड़ दिया गया हो बल्कि अमेज अपने आप में बेहतर सेडान कार है। बेहतर माइलेज के कारण भारतीय कार प्रेमियों को अपना दीवाना बना सकती है।

अगले पन्ने पर जानिए, ‍क्या है खास है अमेज में...


रेवॉल्यूशनरी आई-डीटीईसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग इस कार में होने से यह बेहतर माइलेज देगी। टाटा मोटर्स की इंडिगो ईसीएस और शेवरले की बीट हैचबैक अभी तक भारतीय कार बाजार की बेहतर माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट कारें मानी जाती हैं। ये कारें एक लीटर डीजल में 25.4 किलोमीटर का माइलेज देती हैं।

webdunia
PR

पॉवरफुल इंजन : यह भारत की पहली एल्युमीनियम डीजल इंजन कार है। यह अपने सेगमेंट की सबसे तेज कार होगी। यह पॉवर और एफिशंसी का बेजोड़ संगम है। अमेज 1,500 सीसी लीटर इंजन के साथ करीब 100 पीएस पावर या 300 एनएम टॉर्क देती है।

अगले पन्ने पर जानें, क्या प्राइज होगी अमेज की...


webdunia
PR

अमेज का सीधा मुकाबला मारुति की डिजायर से होगा। 4 मीटर लंबी अमेज होंडा की जबर्दस्त वॉल्यूम वाली कार होगी। अमेज आकर्षक छ: रंगों में आएगी। भारतीय बाजार में इसकी कीमत क्या होगी, इसका ऐलान तो कंपनी 11 अप्रैल को ही करेगी, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेज के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत लगभग 4.5 लाख और डीजल वर्जन की कीमत 5.5 लाख के आसपास होगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi