Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलीन एस 7 ट्वि‍न टर्बो

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलीन एस 7 ट्वि‍न टर्बो
ND
यह हाई परफार्मेंस रेस कार की श्रेणी में आती है। कार की बॉडी एल्युमीनियम तथा कार्बन फाइबर की बनी है। इसके कारण कार का वजन काफी कम है। कार में 19 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं, जो कि फ्रंट में लगे हैं, जबकि रियर में 20 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं।

गाड़ी का बॉडी स्ट्रक्चर देखने लायक है। इसके अलावा हेड लाइट व टेल लाइट को भी आकर्षक बनाया गया है। लेदर सीट्स व बेहतरीन एयर कंडिशनर प्रणाली के अलावा इसका इंटीरियर भी काफी अच्छा बनाया गया है। यह कार टू डोर कांसेप्ट पर बनी है।

कीमत:
2 करोड़ 51 लाख

ट्रांसमि‍शन:
6 स्‍पीड मेन्‍युअल

इंजि‍न:
ट्वि‍न टर्बो वी 8 जो कि‍ 7000 सीसी का है।

लंबाई:
188.8 इंच

0-60 कि‍मी : 3.2 सेकंड

टॉप स्‍पीड:
397 कि‍मी प्रति‍ घंटा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi