छोटी कारों की लोकप्रियता को देखते हुए टोयोटा ने भी भारत में लीवा पेश करके प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है। जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बहुप्रतीक्षित छोटी कार लीवा को भारतीय बाजारों में उतार दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये तक रखी गई है।
WD
FILE
इसके अलावा भारत में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में काम कर रही टोयोटा ने विस्तार योजना पर काम करते हुए बेंगलूर में दूसरा कारखाना लगाने के लिये 3,200 करोड़ रुपये निवेश किये है। इस कारखाने की क्षमता 70,000 इकाई सालाना है।
Girish Srivastava
WD
लीवा पेश करने के साथ टोयोटा भारत में सभी प्रकार की कारें के निर्माता बन गई है। कपंनी का कहना है कि लीवा उपयोगी और स्टाइलिश कार है।
मांग बढने पर दूसरे कारखाने की मौजूदा 70,000 इकाई क्षमता को बढ़ाकर 1,20,000 इकाई किया जाएगा। लीवा भारत में टोयोटा की सबसे सस्ती कार होगी। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 80 बीएचपी ताकत देने की क्षमता रखता है। कंपनी के मुताबिक सिटी कंडीशन में यह कार 18.31 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। कंपनी ने इसको चार मॉडलों जे, जी, वी और वीएक्स में उतारा है।
Girish Srivastava
WD
फिलहाल लीवा पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश की गई है लेकिन बाद में इसका डीज़ल संस्करण को भी बाजार में लाया जाएगा।