Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टोयोटा की छोटी कार लीवा

हमें फॉलो करें टोयोटा की छोटी कार लीवा
छोटी कारों की लोकप्रियता को देखते हुए टोयोटा ने भी भारत में लीवा पेश करके प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा दिया है। जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने बहुप्रतीक्षित छोटी कार लीवा को भारतीय बाजारों में उतार दिया है। दिल्ली में इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये तक रखी गई है।
WD
FILE

इसके अलावा भारत में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में काम कर रही टोयोटा ने विस्तार योजना पर काम करते हुए बेंगलूर में दूसरा कारखाना लगाने के लिये 3,200 करोड़ रुपये निवेश किये है। इस कारखाने की क्षमता 70,000 इकाई सालाना है।
webdunia
Girish Srivastava
WD

लीवा पेश करने के साथ टोयोटा भारत में सभी प्रकार की कारें के निर्माता बन गई है। कपंनी का कहना है कि लीवा उपयोगी और स्टाइलिश कार है।

मांग बढने पर दूसरे कारखाने की मौजूदा 70,000 इकाई क्षमता को बढ़ाकर 1,20,000 इकाई किया जाएगा। लीवा भारत में टोयोटा की सबसे सस्ती कार होगी। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 80 बीएचपी ताकत देने की क्षमता रखता है। कंपनी के मुताबिक सिटी कंडीशन में यह कार 18.31 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। कंपनी ने इसको चार मॉडलों जे, जी, वी और वीएक्स में उतारा है।
webdunia
Girish Srivastava
WD

फिलहाल लीवा पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश की गई है लेकिन बाद में इसका डीज़ल संस्करण को भी बाजार में लाया जाएगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi