न्यू फॉक्सवैगन बीटल: ओल्ड है पर गोल्ड है
, सोमवार, 7 मई 2012 (16:17 IST)
40
के दशक की 'पीपुल्स कार' कहलाने वाली खूबसूरत बीटल का रंग भले ही बदला हो पर रुप जस का तस है। जर्मनी की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने बीटल के नए मॉडल को कुछ बदलावों के साथ पेश किया है।
इसके आकार और फीचर्स में इजाफा किया गया है। लेकिन इसमें कई चीजें पुराने मॉडल की भांति ही रखे गए हैं। इसकी बीटल बग पर आधारित इसकी ओरिजनल डिजाइन क्लासिक जैसी दिखाई देती है। नई बीटल के डेशबोर्ड पर आकर्षक बदलाव किए गए हैं। इसमें पहले से अधिक स्पेस दी गई है। भारत में फॉक्सवैगन अभी 1.4 लीटर पेट्रोल और 2 लीटर डीजल में भी 138 बीएचपी की कारें ही आयात करेगी। बेहतर फ्यूल इफिशिएंसी के लिए यह गाड़ी 7 स्पीड गियरबॉक्स से सुसज्जित है।