Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मर्सिडीज एम-क्लास: धूम मचा देगी लग्जरी एसयूवी

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें मर्सिडीज एम-क्लास: धूम मचा देगी लग्जरी एसयूवी
, गुरुवार, 26 अप्रैल 2012 (15:11 IST)
भारत में मर्सिडीज का रुतबा किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। इसीलिए इस कार ब्रांड को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी साख के अनुसार सफलता मिली है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी एक और रेंज मीडियम क्लास ‍या एम क्लास मर्सिडीज लांच करने जा रही है।
PR

इसकी अनुमानित कीमत लगभग 69 लाख रुपए होगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ गाड़ियां पूरी तरह से आयातित होंगी। उसके बाद इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। इसकी कीमत से परेशान होकर हालांकि शुरू में डीलर्स ने इसकी कीमत 60 लाख रुपए तक रखने के लिए दबाव भी बनाया था, लेकिन बजट में लग्जरी कारों पर टैक्स बढ़ने से इसकी कीमत ज्यादा हो गई।

क्या है खास इस एम क्लास में, पढें अगले पन्ने पर...


मीडियम-क्लास केवल 5 सीटर है। डीजल वेरिएंट के साथ और भी अहम बदलाव किए गए हैं। एम क्लास कार पहले की तुलना में 23 मि‍मी लंबी और 15 मिमी चौड़ी है। इन परिवर्तनों से इस कार को एयरो डायनामिक लुक मिलता है।
webdunia
PR

इसके बड़े पहिए और आकर्षक हैडलाइट्‍स के कारण यह एक लग्जरी एसयूवी की तरह दिखाई देती है। दिखने में बड़ी होने पर भी यह कार चलाने में बहुत आरामदायक है। कहा जा सकता है कि पहले के मॉडल के मुकाबले इस कार के चेसिस पर नए सिरे से बहुत काम किया गया है।

क्या खास है इसके ऑडियो सिस्टम और इंजिन में, पढें अगले पन्ने पर...


स्टियरिंग व्हील माउंटेड क्रूज कंट्रोल कार चलाना और भी आसान बनाता है। पावरफुल एलईडी लाइट्स दिन की रोशनी में भी दूर से ही चमकती नजर आती है, हाईवे पर ड्राइव को सुरक्षित बनाती है।
webdunia
PR

सुरक्षा के लिहाज से इस कार का रिकॉर्ड शानदार है। एम क्लास में '4मैटिक' ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम तथा ट्रेलर स्टेबलाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इसमें ईएसपी इलेक्ट्रानिक स्टेबलिटी प्रोग्राम भी दिया गया है। इस सिस्टम से यह उबड़-खाबड़ रास्तों पर तेज गति में भी संतुलन नहीं खोती।

कुल मिलाकर लग्जरी एसयूवी कार बाजार में मर्सिडीज की यह कार धूम मचाने का इरादा बना चुकी है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi