मर्सिडीज एम-क्लास: धूम मचा देगी लग्जरी एसयूवी
वेबदुनिया डेस्क
, गुरुवार, 26 अप्रैल 2012 (15:11 IST)
भारत में मर्सिडीज का रुतबा किसी सुपर स्टार से कम नहीं है। इसीलिए इस कार ब्रांड को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी साख के अनुसार सफलता मिली है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी एक और रेंज मीडियम क्लास या एम क्लास मर्सिडीज लांच करने जा रही है।
इसकी अनुमानित कीमत लगभग 69 लाख रुपए होगी। सूत्रों के मुताबिक कुछ गाड़ियां पूरी तरह से आयातित होंगी। उसके बाद इस कार को भारत में ही असेंबल किया जाएगा। इसकी कीमत से परेशान होकर हालांकि शुरू में डीलर्स ने इसकी कीमत 60 लाख रुपए तक रखने के लिए दबाव भी बनाया था, लेकिन बजट में लग्जरी कारों पर टैक्स बढ़ने से इसकी कीमत ज्यादा हो गई।
क्या है खास इस एम क्लास में, पढें अगले पन्ने पर...
मीडियम-क्लास केवल 5 सीटर है। डीजल वेरिएंट के साथ और भी अहम बदलाव किए गए हैं। एम क्लास कार पहले की तुलना में 23 मिमी लंबी और 15 मिमी चौड़ी है। इन परिवर्तनों से इस कार को एयरो डायनामिक लुक मिलता है।