मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट : ऑफ रोड किंग
वेबदुनिया डेस्क
, बुधवार, 2 मई 2012 (12:41 IST)
मित्सुबिशी ने कुछ बहुत ही सक्षम कॉम्पैक्ट्स, सैलून्स और स्पोर्ट्स कारें बनाई हैं और दुनिया ऑफ रोड़ ड्रायविंग में पजेरो का लोहा मानती है। एसयूवी के बढ़ते क्रेज को देखते हुए पजेरो स्पोर्ट के साथ मित्सुबिशी ने विशेष रूप से एसयूवीज के क्षेत्र में टफनेस, कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन तालमेल पेश किया है।
पजेरो के डिजाइनर्स ने इसके सामने के हिस्से को ऊंचा किया है। ग्रिल, हेडलाइट्स को सिंगल नैरो बैंड दिया है जबकि दूसरी तरफ बम्पर के नीचे बेहद स्टाइलिश लुक देकर इसे शानदार एसयूवी का लुक देने का प्रयास किया है। टेल लाइट्स भी आकर्षक हैं।
रफ्तार का बादशाह, पढें अगले पन्ने पर...
मित्सुबिशी के सुपर सिलेक्टर ट्रांसफर के जरिए 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक होने पर आप इसे टू व्हील से फोर व्हील ड्राइव में भी बदल सकते हैं। आप सेंट्रल डिफ को फोर व्हील हाई और फोर व्हील लो में इसे लॉक भी कर सकते हैं।आरामदायक कैबिन: कैबिन के अंदर घुसते ही बहुत ही सुखद अहसास होता है। डेश को सुंदर डिजाइन किया गया है। कलर्स आदि का चयन भी बहुत अच्छा है जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करता है। स्टीयरिंग और दरवाजों पर किया लेदर वर्क इसे और भी कीमती एसयूवीज की श्रेणी में ले जाता है। ड्राइवर और पैसेंजर के लिए पावर्ड सीट, थाई और बैक सपोर्ट आदि बहुत अच्छे हैं। सेकंड रो की सीट्स में भी लंबे व्यक्तियों के लिए पर्याप्त लेग रूम दिया गया है।