स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को लेकर अक्सर यह कहा जाता है कि यह केवल सेलिब्रिटिज के पास ही होती है। इसका कारण भी साफ है कि इसमें आधुनिक सुविधाओं व पॉवर का ऐसा संगम होता है जिससे इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती हैं। वर्तमान की बात की जाए तब विश्व में अभी एस्कॉलेड एसयूवी को सबसे पॉवरफुल व अच्छा माना जाता है। इसे जनरल मोटर्स के प्रीमियम ब्रांड केडिलेक द्वारा बनाया जाता है।
इंजिन : वोर्टेक 6.2 लीटर वी 8 वी वीटी जिसमें एक्टिव फ्यूल मैनेजमेंट लगा है। यह इंजिन 403 हार्स पॉवर की ताकत देता है। यह 6162 सीसी का इंजन है।
ट्रांसमिशन : 6 स्पीड हेंवी ड्यूटी व ऑटोमेटिक का विकल्प भी है साथ ही टो/हॉल मोड़ भी है
एअर बैग : इसमें ड्राइवर व साथ की सीट के अलावा 2 व 3 पंक्ति के लिए भी एअर बैग की सुविधा रहती है।
* इस एसयूवी में की लेस एक्सेस सिस्टम लगा है। इसके अलावा ऑन स्टार इन व्हिकल कम्युनिकेशन व असिस्टंट प्रणाली भी लगी है, जो कि प्रत्येक छोटे से छोटे मोड़ के बारे में जानकारी देती है।
* इसमें स्टेबिली ट्रेक प्रणाली लगी है जो कि गाड़ी को गड्ढों व अन्य छोटे झटकों से बचाती है।
* क्लायमेट कंट्रोल के अलावा हीटर भी लगा है।
* इसमें अल्ट्रासोनिक रियर पार्किंग प्रणाली भी है जो गाड़ी को पीछे की ओर ले जाने पर काम आरंभ करती है और रिवर्स लेने पर गाड़ी स्वयं ऑडियो प्रणाली से आपको बताएगी कि पीछे कार या कुछ अन्य व्यवधान हैं। इसके अलावा कैमरे के माध्यम से ड्रायवर को स्क्रीन पर पता लगता रहता है कि पीछे कुछ है या नहीं।
* इसमें बेहतरीन साउंड सिस्टम है व 2 व 3 रो की सीट्स में भी हेडफोन व स्क्रीन डिस्प्ले है।
* इसकी कीमत अमेरिका में 40 लाख रु. से लेकर 47 लाख रुपए है।