Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार रिव्यू : टोयोटा इटियोस

हमें फॉलो करें कार रिव्यू : टोयोटा इटियोस
, शनिवार, 4 दिसंबर 2010 (18:07 IST)

दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एंट्री-लेवल सिडान इटियोस लाँच कर ही दी। इसकी कीमत 4.96 लाख रुपए से 6.86 लाख रुपए (बेसिक से लेकर अन्य मॉडल)के बीच है। बेंगलुरु के ऑटो एक्सपो 2010 में यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र रही थी। इस कार की बुकिंग जनवरी 2011 से शुरू हो जाएगी जिसके लिए आपको मात्र 50 हजार रुपए जमा कराना होंगे।

PR
PR

इसके 5 मॉडल टोयोटा इटियोस जे, टोयोटा इटियोस जी, टोयोटा इटियोस जी सेफ्‍टी, टोयोटा इटियोस वी एंड टोयोटा इटियोस वीएक्स, 6 रंगों में उपलब्ध होंगे। टोयोटा का कहना है कि भारतीय ग्राहकों को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर इस छोटी कार को बनाने में 2 हजार इंजीनियरों की मेहनत लगी है। कार के रेड एंड ब्लैक इंटीरियर, शानदार पॉवर, बेहतरीन परफार्मेंस और कुशल ईंधन क्षमता के लिए इसकी गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। कंपनी ने इस गाड़ी को सामान्य प्राइज रेंज में लाने के लिए यहीं के उपकरणों का इस्तेमाल किया है।

(आगे पढ़िए...)


कंपनी का दावा है कि इटियोस में विश्व स्तरीय तकनीक और गुणवत्ता मिलेगी जिसकी तुलना आप मारूति स्विफ्‍ट डिजायर, टाटा मांजा और हुंडई एक्सेंट से कर सकते हैं।
webdunia
PR
PR

इटियोस 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजिन से सुसज्जित है। कार का वजन 930 किलोग्राम है। इसके सस्पेंन्शन्स काफी हद तक टोयोटा की एक और शानदार कार 'यॉरी' के समान हैं।

(आगपढ़िए...)


ब्युटी ऑन द रोड : इटियोस दिखने में भी बेहद आकर्षक है। अपर ग्रिल, लोअर ग्रिल हैडलैम्प्स मिलकर मुस्कुराते हुए चेहरे की छवि बनाते हैं। पीछे की ओर बड़ी साइज के रेन वाइपर लगे हैं। 6 स्पोक के पहिए, मैटिलिक बॉडी कलर के साथ शार्प लायनिंग, इंटिग्रेटेड व्यू मिरर, फ्रेंच डोर हेंडल्स देखने में तो खूबसूरत है ही, इस्तेमाल में भी सुविधाजनक है।
webdunia
PR
PR

इटियोस का का 1.5 लीटर क्षमता का इंजिन 100 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करता है। इंजिन रिफाइंड हैं और कुशल ईंधन क्षमता से सुसज्जित हैं। टोयोटा इटियोस सिटी में 12-13 किमी/प्रति लीटर का माइलेज देगी जबकि हाईवे पर इसका मायलेज 16 किमी/प्रति लीटर होगा।

माइलेज : इसमें टोयोटा की 'यॉरी' के इंजिन का ही उपयोग किया गया है। इसलिए कंपनी इस इंजिन से वीवीटीआई-वेरिएबल वॉल्वज पर सिलिंडर के बिना भी ज्यादा पावर का दावा कर रही है। बेहतर माइलेज के लिए टोयोटा के इंजीनियरों ने कई मेकेनिकल व सॉफ्टवेयर परिवर्तन किए हैं जिसके कारण कंपनी का दावा है कि इस श्रेणी की अन्य कारों के मुकाबले इटियोस ज्यादा माइलेज देगी।

(आगे पढ़िए...)


इंटिरियर : कार का इंटिरियर बेहद खूबसूरत है, रेड एंड ब्लैक कलर थीम वाले सीट कवर्स इसको यंग लुक देते हैं। फ्रंट में चार एसी ड्क्टस इसे एक लक्जरी कार का लुक देते हैं तो सेंट्रल स्पीडोमीटर ड्रायविंग के समय चालक के लिए बेहद सुविधाजनक है। स्टेयरिंग माउंटेड फीचर्स भी इस श्रेणी की कार का एक अभिन्न फीचर है।
webdunia
PR
PR

टू प्ल्स थ्री की सिटिंग भी काफी आरामदायक है, सिल्वर और ग्रे का थीम कलर जहाँ इस कार को रॉयल लुक देता है वहीं रेड कलर इसे स्पोर्टी फीलिंग भी देता है।

(आगपढ़िए...)


पावर और पिकअप : टोयोटा के वाहन शक्ति, प्रदर्शन और विश्वसनीयता के लिए विख्यात है और कंपनी कभी अपनी छवि से समझौता नहीं करती। इटियोस का इंजिन भी शक्तिशाली है जिस वजह से इसका पिकअप भी शानदार है।
मॉडल कीमतएवरेज
इटियोस जे 4,96,500सिटी में 13.5 हाईवे पर 17.6
इटियोस जी‍5,46,000सिटी में 13.5 हाईवे पर 17.6
इटियोस जी‍ सेफ्टी5,96,500सिटी में 13.5 हाईवे पर 17.6
इटियोस व्ही6,41,000सिटी में 13.5 हाईवे पर 17.6
इटियोस व्हीएक्स6,86,500सिटी में 13.5 हाईवे पर 17.6

उपरोक्त दिल्ली एक्स शोरूम की अनुमानित कीमतें हैं। वास्तविक मूल्य के लिए अपने शहर के डीलर से संपर्क करें।

(चित्र सौजन्य - टोयोटा भारत की वेबसाइट)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi