मध्यम वर्ग में सीडान की बढ़ती दिवानगी को देखते हुए 2009 में फीएट मोटर्स ने सी-प्लस सेगमेंट में लीनिया लाँच की थी जिसे अपेक्षा के अनुरुप रिस्पाँस नहीं मिला था। पर भारतीय कार बाजार में मिले उत्साहजनक नतीजों के बाद फिएट मोटर्स नें लीनिया को कुछ नए फीचर्स के साथ एक बार फिर से बाजार टीजेट के रुप में रि-लाँच किया है।
PR PR |
एडमाईरेशन ग्यारंटीड के स्लोगन के साथ लक्जरी के साथ ही कंफर्ट और पॉवर चाहने वालों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कार में टी-जेट इंजन का इस्तेमाल किया है, कंपनी इस नए टी-जेट इंजन से 207 एनएम टॉर्क के साथ 114 पीएस की पॉवर मिलने का दावा कर रही है जो कि इस सेगमेंट की सभी सिडान को मात देता है। फिएट ने इसे हाल ही में लाँच हुई फॉक्सवेगन की वेंटो के अलावा होडा सिटी को टक्कर देने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया है।
लीनिया सी प्ल्स सिडान सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी जिसमें टर्बो पट्रोल इंजन है। इस कार को कंपनी ने 13 नए फिचर्स के साथ पेश किया है, साथ ही इसमें 7 ऐसे वर्ल्ड क्लास इक्यूपमेंट्स है जो लोगों को पसंद आएगें। कंपनी इस कार के ग्यारंटीड परफॉरमेंस की बात करती है वहीं लक्जरी, सेफ्टी, कंफर्ट, बेहतरीन राईड और क्वालिटी के साथ ही इस कार की मजबूती को लेकर भी कॉन्फिडेंट है। बाजार में लीनिया के दो वेरियंट उपलब्ध है टीजेड और टीजेड प्लस, इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो की 5000 आरपीएम पर 114 बीएचपी की पॉवर के साथ 2200 आरपीएम पर 207 एनएम टॉर्क देता है।
PR PR |
सेफ्टी फीचर्स :- सेफ्टी आजकल कारों का एक प्राइम फीचर बन गया है और लगभग सभी कार निर्माता इस और खासा ध्यान दे रहे हैं। इस कार में भी काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स है। अलॉय व्हील्स से लैस इस चारो पहियों में डिस्क ब्रेक लगे है जो इस सेंगमेंट की किसी और कार में नहीं है, भारतीय बाजार में यह पहली बार है जब किसी कंपनी ने अपनी इस सेगमेंट की कार में चारो पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए है। इसके अलावा कार के अंदर ड्युल एयरबैग्स लगें है जो सुरक्षा की दृष्टि से एक बेहतरीन फीचर है। टीजेड प्लस मॉडल में 16" अलॉय व्हिल्स है जो की इसके टीजेड मॉडल में नहीं हैं।
PR PR |
आधुनिक फीचर्स :- इस कार में एक खास फीचर है 'ब्लू एंड मी'। इस फीचर की सारी कीज स्टियरिंग व्हील पर है जो आरामदायक और सेफ राईड देती है। आपको बस अपने सेल फोन के सारे कॉंटेक्ट्स ब्लूटूथ के जरिये कार में लगे टेप में डालने उसके बाद आप वॉईस कमांड के द्वारा आसानी से किसी से भी कॉल करके बात कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मन पसंद गाने भी आसानी से सुन सकते हैं।
PR PR |
(चित्र सौजन्य - फिएट लीनिया इंडिया की वेबसाइट से)