Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार रिव्यू : फॉक्सवैगन 'वेंटो'

(वेबदुनिया डेस्क)

हमें फॉलो करें कार रिव्यू : फॉक्सवैगन 'वेंटो'

यदि आप थोड़ी महँगी कार खरीदने का मन बना रहे हैं और आप की पसंद आम लोगों से कुछ हटकर है तो जर्मनी की मशहूर कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन की नई पेशकश वेंटो आपके मन को भा सकती है।

PR

अगर आपका बजट 8-10 लाख रुपए है तो आपके लिए फॉक्सवैगन की वेंटो मॉडल कार बढ़िया विकल्प हो सकती है। पेट्रोल-डीजल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख से शुरू होकर 9 लाख 30 हजार तक है। 5 वेरिएंट्‍स में उपलब्ध 1598 सीसी इंजिन क्षमता वाली यह कार चलाने में काफी कम्फर्टेबल, स्पेशियस और बैठने में काफी आरामदायक है।

यह कार होंडा और अन्य जापानी कंपनियों की तुलना में भारी तथा मजबूत है। आमतौर पर सभी जर्मन कारें भारी और ठोस बॉडी की होती हैं लेकिन वेंटो उनमें भी अलग ही जगह रखती है।

भारी होने से इसका पिकअप थोड़ा कम है लेकिन एक बार रफ्तार पकड़ लेने पर लोअर गियर में भी यह कार सरपट भागती है। पर फॉक्सवैगन की एक अन्य कार पोलो 1.6 लीटर की तुलना में यह जरूर कमतर है।

webdunia
PR
PR

माइलेज : इसका एक सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है माइलेज। जी हाँ, फॉक्सवैगन का दावा है कि भारत के दिल्ली, मुंबई, जालंधर, लुधियाना जैसे भीड़ भरे शहरों के सघन यातायात में इसका माइलेज लगभग 10 किमी/लीटर है लेकिन यदि आप हिमाचल, बिहार, झारखंड जैसे कम यातायात वाले राज्यों में इस गाड़ी को चलाएँगे तो इसका सिटी में 12 और हाईवेज पर 15-17 किमी का माइलेज रहेगा।

हैंडलिंग : गाड़ी के ब्रेक भी बहुत अच्‍छे होने से तेज रफ्तार में भी इसका नियंत्रण आसान है।

वेल्यू एडिशन : इतनी महँगी कार होने की वजह से इसमें कुछ फीचर्स की कमी अखरती है। सबसे पहले तो इसका पिकअप बढ़ाने के साथ ही इसके‍ स्टियरिंग में कुछ कंट्रोल्स जैसे क्रूज कंट्रोल इत्यादी जोड़ना जरूरी है।

रेटिंग : कुल मिलाकर कुछ हटकर, कुछ नया आजमाने की तमन्ना रखने वालों के लिए वेंटो एक अच्छी कार साबित हो सकती है। जर्मन तकनीक को पसंद करने वाले लोगों के लिए तो इस कीमत में यह बहुत ही अच्छी कार है।

यह गाड़ी 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। ‍डीजल से लेकर पेट्रोल वर्जन में इस कार के कई मॉडल इसकी रेंज को काफी बड़ा बनाते हैं।

webdunia
PR
PR

मॉडलकीमतमाइलेज
फॉक्सवैगन वेंटो पेट्रोल ट्रेंडलाइन (1598 सीसी)7 लाख 2 हजार 883सिटी में 11.2, हाईवे 15.8
फॉक्सवैगन वेंटो डीजल ट्रेंडलाइन (1598 सीसी)8 लाख 3 हजार 439सिटी में 15.8, हाईवे 20.5
फॉक्सवैगन वेंटो पेट्रोल हाईलाइन (1598 सीसी)8 लाख 28 हजार 75सिटी में 11.2, हाईवे 15.8
फॉक्सवैगन वेंटो पेट्रोल हाईलाइन एटी (1598 सीसी)9 लाख 26 हजार 619सिटी में 10.5, हाईवे 14.8
फॉक्सवैगन वेंटो डीजल हाईलाइन (1598 सीसी)9 लाख 28 हजार 631सिटी में 15.8, हाईवे 20.5









* उपरोक्त मूल्य नई दिल्ली की एक्स शो रूम कीमत पर अनुमानित हैं। वास्तविक मूल्य के लिए अपने क्षेत्र के कार डीलर से संपर्क करें।
(सभी चित्र सौजन्य : फॉक्सवैगन की वेबसाइट से)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi