Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार रिव्यू : महिंद्रा एक्सयूवी 500 ( Mahindra XUV 500)

- संदीप सिसोदिया

हमें फॉलो करें कार रिव्यू : महिंद्रा एक्सयूवी 500 ( Mahindra XUV 500)
, शुक्रवार, 30 सितम्बर 2011 (12:22 IST)
स्कॉर्पियो और जाएलो के बाद भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड एक और बेहतरीन स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल ‘एक्सयूवी 500’ (XUV 500) भारतीय बाजार में उतार रही है।
PR
PR

शानदार एक्टीरियर और खूबसूरत डबल टोन इंटिरियर वाली यह एसयूवी 3 वैरिएंट में उपलब्ध होगी। इस नयी एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया है। 3 डी स्टायल के ट्विन पॉड स्पीडोमीटर इसे स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
webdunia
PR
PR


छ चटकीले रंगों में उपलब्ध इस कार के हेडलैम्पस पर एलईडी पार्किंग लाइट इसको एक्सक्लूसिव लुक देती है। इस एसयूवी को बनाते समय पूरा ख्याल रखा गया है कि पैंथर थीम को एक्सटिरियर में दर्शाया जाए। इसके फ्रंट जॉ लाइक हनी कोंब ग्रिल और पॉ स्टाइल डोर हेंडल्स में इस बात की झलक भी देखने को मिलती है।
webdunia
PR
PR

XUV 500 में भी महिंद्रा ने भरोसेमंद औअ फ्युल इफिशियंट 5वी पीढी का वेरिएबल जियोमेटरी टर्बोचार्जर एमहॉक 140 माइक्रो हाईब्रिड इंजिन का इस्तेमाल किया गया है। 140 बीएचपी और 2179 सीसी क्षमता का इंजिन इस एसयूवी को जबरदस्त ताकत प्रदान करता है। 70 लीटर क्षमता वाले फ्युल टैंक से ज्यादा लंबा रास्ता बिना तय किया जा सकता है।
webdunia
PR
PR

17 इंच के पहियों के साथ 5.6 का टर्निंग रेडियस छोटी सड़को पर पार्किंग और आवागमन को आसान बना रहा है। स्टियरिंग माउंटेड इंटिग्रेटेड क्रूज कंट्रोल सिस्टम इस कार को बेहद आरामदायक बनाता है। इंटरनेशनल लुक वाला जीपीएस डिस्प्ले इस श्रेणी की अन्य कारों से थोड़ा अलग है।

इसके टॉप एंड मॉडल में फोर व्हील ड्रावर का ऑप्शन भी उपलब्ध है। इस कार को शनिवार 1 अक्टूबर 2011 से मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलूरू और पुणे स्थित डीलरशिप केंद्रों पर बुक किया जा सकता है।
webdunia
PR
PR

दिल्ली में इसके ‘डब्लू 6’ मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10.80 लाख रुपये, ‘डब्लू 8 2 डब्लूडी’ मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11.95 लाख रुपये और इसके टॉप मॉडल ‘डब्लू 8’ मॉडल की कीमत 12.88 लाख रुपये तय की गयी है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi