Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कावासाकी ने निंजा 650 आर लांच

Advertiesment
हमें फॉलो करें कावासाकी ने निंजा 650 आर लांच
FILE
कावासाकी और बजाज ने अपना 2012 मॉडल भारत में लांच कर दिया है। 4.99 लाख रु. की यह बाइक जल्द ही ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी।

650 सीसी सिलेंडर स्टाइलिश लुक में आई है। इसके बॉडी स्ट्रक्चर को रीडिजाइन किया गया है। नई निंजा की इग्निशन की स्लॉट इसके फ्यूल टैंक के ऊपर है। इस बाइक का फ्यूल टैंक थोड़ा सा बड़ा है और बैटरी अधिक कॉम्पैक्ट है। गाड़ी का फ्यूल टैंक 17 लीटर का है और इसका माइलेज लगभग 42 किमी है।

208 किलोग्राम की इस बाइक में 71 बीचपी का इंजिन है और 6 गियर हैं। 200 किमी अधिकतम गति सीमा है। 160 किमी की गति पकड़ने में यह मात्र 12.06 सेकंड लेती है।

सीट्‍स और कूशनिंग वर्क पर बहुत ध्यान दिया गया है। भारत में यह बाइक कावासाकी के ट्रेडमार्क ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।

webdunia
FILE
फैक्ट फाइल
इंजिन : फोर स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी, फोर वॉल्व, पैरेलल ट्‍विन

डिस्प्लेसमेंट : 649 सीसी

बोर X स्ट्रोक : 83.0 X 60.0 एमएम

कम्प्रेशन रेशो : 10.8:1

कूलिंग सिस्टम : लिक्विड

फ्यूल सिस्टम : डिजिटल फ्यूल इंजेक्शन

लंबाई : 83.1 इंच

चौड़ाई : 30 .3 इंच

सीट हाइट : 31.7

इग्निशन : टीसीबीआई विद इलेक्ट्रॉनिक एडवांस
ट्रांसमिशन : 6 स्पीड
फ्रेम टाइप : ट्‍विन-पाइप पेरीमीटर डिजाइन, हाई टेन्सिल स्टील
फ्रंट टायर साइज : 120/70-17
रियर टायर साइज : 160/60-17
व्हील बेस : 55.5 इंच

फ्रंट सस्पेंशन / व्हील ट्रेवल 41 एमएम हाइड्रॉलिक
टेलेस्कोपिक फोर्क/4.9 इंच

फ्रंट ब्रेक्स : ड्‍यूल 300 एमएम पेटल डिस्क्‍स विद टू पिस्टन कैलिपर्स
रियर ब्रेक्स : सिंगल 220 एमएम पेटल डिस्क विद सिंगल पिस्टर कैलिपर

इमेज साभार : मोटरसाइकल यूएसए डॉट कॉम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi