Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुछ हटकर है ऑडी ए8

हमें फॉलो करें कुछ हटकर है ऑडी ए8
भारत में लग्झरी कारों में एक बड़ा नाम है ऑडी। भारतीय बाजार में ऑडी ने 'ए8' नाम से एक नया मॉडल लांच किया है। ऑडी का यह मॉडल मर्सिडीज की ‘एस’ क्लास और बीएमडब्ल्यू की 7 सिरीज का मुकाबला करेगा। इसके काफी फंक्शन्स ऑडी ए4 से मिलते-जुलते हैं अगर एक्टिरियर्स की बात करें तो फ्रंट साइड अलग ही लुक देता है और बेहद स्टाइलिश है
WD

इस मॉडल के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन उपलब्ध हैं। ऑडी का पेट्रोल इंजिन 4.2 एल 'एफएसआई वी8' 367 बीएचपी पॉवर प्रोड्‍यूस करता है। जबकि डीजल वर्जन 3.0 एल टीडीआई वी6 इंजिन 247 बीएचपी की पॉवर प्रोड्‍यूस करता है। इसके अलावा ऑडी एक और मॉडल वर्ष की दूसरी तिमाही में पेश करेगी जिसका इंजिन 493 बीएचपी का होगा।

तकनीक : तकनीक के मामले में भी यह कार अन्य से कहीं आगे है। ऑडी ए8 बीएमडब्ल्यू ग्राँड टूरिस्मो, जगुआर एक्सएफ, बीएमडब्ल्यू 7 सिरीज, वॉक्सवैगन फैंटन, बीएमडब्ल्यू 6 सिरीज और मर्सिडीज बेंज एस क्लास को टक्कर देती है।

कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में यह कार सर्वाधिक लग्झरी और कम्फर्टेबल होगी। इस कार के 3 एक्सक्लूसिव वेरिएंट्‍स बाजार में आने की उम्मीद है जिसमें से 2 पेट्रोल और एक डीजल मॉडल होगा। सभी इंजिन टर्बोचार्ज्ड हैं और डायरेक्ट फ्‍यूल इंजेक्शन सिस्टम वाले हैं।
webdunia
WD

ऑडी 8 का अन्य पेट्रोल वेरिएंट टीएफएसआई क्वा‍त्रो पेट्रोल, 8 सिलिंडर इंजिन जो कि 290 पीएस का पॉवर प्रोड्‍यूस करता है। यह डीजल वेरिएंट इसमें 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से सुसज्जित हैइसका कंपार्टमेंट भी शानदार है। बाहर की ओर का मिरर बॉडी कलर से पेंट किया हुआ है। इसकी बॉडी पर दी गई क्रीज बोल्ड हैं और इसे अद्‍भुत लुक देती हैं। गाड़ी का इंटीरियर परंपरागत ऑडी ब्रांड जैसा ही है। ‍

ऑडी ए8 में टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट फ्‍यूल इंजेक्शन है। इस तकनीक से कम ईंधन में अधिक पावर मिलता है। ऑडी ए8 3.0 टीएफएसआई क्वात्रो पेट्रोल 6 सिलिंडर के पेट्रोल इंजिन से सुसज्जित है। इसका शक्तिशाली इंजिन सिक्स स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ 62 मील प्रति‍ घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 6 सेकंड का समय लेता है। जबकि ऑडी ए8 4.2 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल वेरिएंट में यह केवल 5.8 सेकंड ही लेता है। कार की अधिकतम गति 155 मील प्रति घंटा है।
webdunia
WD

ऑडी 8 की बॉडी बहुत ही संतुलित है जिससे इसकी हैंडलिंग और मूवमेंट काफी सहज है। बड़ी कार पसंद करने वालों के लिए बहुत ही शानदार विकल्प है। इसका टर्निंग रेडियस लगभग 12.3 मीटर का है। (वेबदुनिया डेस्क)

ऑडी ए8 प्राइस : कार 72,50000 से 1 करोड़ 26 लाख
मॉडलकीमतमाइलेजवर्जन
ऑडी ए8 एल 3.0 टीडीआई क्वात्रो72,50000सिटी में 8.3,हाइवे 11.8डीजल
ऑडी ए8 एल 4.2 एफएसआई क्वात्रो83,00000सिटी में 6.4,हाइवे 8.5पेट्रोल
ऑडी ए8 एल 6.0 डब्ल्यू 12 क्वात्रो1 करोड़ 26 लाखसिटी में 4.8,हाईवे 7.4पेट्रोल










हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi