ज्यादा माइलेज देगी नई मारुति स्विफ्ट
, मंगलवार, 9 अगस्त 2011 (11:52 IST)
भारत में बी सेगमेंट कार (हैचबैक) में मारुति की स्विफ्ट सर्वाधिक लोकप्रिय है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी स्विफ्ट के नए मॉडल को बाजार में उतार रही है। नई स्विफ्ट में उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं के अनुसार बाह्य और आंतरिक स्तर पर व्यापक बदलाव किए गए हैं।
नए मॉडल: स्विफ्ट के डीजल और पेट्रोल वर्ग में 3-3 मॉडल लाए गए हैं। नई स्विफ्ट की खास खूबी यह है कि डीजल वर्ग में पहली बार कंपनी ने इसकी ऊंची कीमत वाला मॉडल पेश किया है।
ज्यादा माइलेज : कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वर्ग में नई स्विफ्ट पिछली स्विफ्ट के मुकाबले 4 प्रतिशत और डीजल वर्ग में 6 प्रतिशत अधिक का माइलेज देगी। पेट्रोल वाली स्विफ्ट एक लीटर में 18.6 किलोमीटर और डीजल वाली एक लीटर में 22.9 किलोमीटर का सफर तय करेगी।