फोर्ड ईकोस्पोर्ट लांच, जानें खास क्या है...
भारी-भरकम और शक्तिशाली मोटर बनाने के लिए प्रसिद्ध अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर्स ने भारत में अपनी नई बहु-प्रतीक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है। उपभोक्ताओं की पसंद और सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए फोर्ड ने इसके पेट्रोल वर्जन में तीन इंजन विकल्पों के साथ-साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है।
क्या है इसकी कीमत, अगले पन्ने पर..
कीमत : इसकी कीमत भी कुल 5.59 लाख रुपये से शुरू की है। इसी श्रेणी की सबसे सस्ती कार होने का प्ल्स पाइंट इसे लोकप्रिय करने में तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। डस्टर की तुलना में इसकी कीमतें कम हैं, जिसके कारण इसके हिट हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।