बेंटले न्यू कॉन्टिनेंटल जीटी
बेंटले की कारें बेहतरीन सुविधाओं और आधुनिकता की मिसाल मानी जाती है। बेंटले ने कुछ समय पूर्व ही पेरिस कार शो में नई कॉन्टिनेंटल जीटी को प्रदर्शन हेतु रखा था। कार को देखने भर से अंतर पता नहीं चलता, जबकि बेंटले ने नई कॉन्टिनेंटल में काफी बदलाव किए हैं। बेंटले के अनुसार उन्होंने आधुनिक टेक्नॉलॉजी व लक्जरी का ऐसा मिश्रण किया है, जो लोगों को पसंद आएगा। इस कार में कई टेक्नॉलॉजी ऐसी है, जो कारों में पहली बार ही इस्तेमाल की गई है।* कार का इंजन 5998 सीसी का है। * ट्रांसमिशन स्टीयरिंग व्हील माउंटेड पैडलशिफ्ट है। * कार की अधिकतम गति 318 किमी प्रति घंटा है। * 0-100 किमी प्रति घंटा 4.6 सेकंड में जाती है। * कार में पावर, टार्क तथा फ्यूल इफिशियंसी को बढ़ाया गया है। इसके 12 सिलेंडर के इंजन को विश्व का सबसे कॉम्पेक्ट 12 सिलेंडर इंजन माना गया है। * इंजन की खासियत यह है कि यह फ्लैक्सीफ्यूल टेक्नॉलॉजी पर चलता है। दो ईंधन के साथ चलता है, जिसमें पेट्रोल और बायोइथेनॉल दोनों है या दोनों का मिश्रण भी चल सकता है।* फ्लैक्सीफ्यूल टेक्नॉलॉजी में इंजन अपने आप यह तय कर लेता है कि ईंधन के अनुसार उसे अपनी चाल में कैसा परिवर्तन करना पड़ेगा। इसका असर कार की गति पर बिलकुल नहीं पड़ता।* कार की गति कितनी भी हो यह स्टेबल रहती है। कार में ऑल व्हील ड्राइव है यानी कार के 12 सिलेंडर के इंजन की पूर्ण पावर का उपयोग चारों पहियों में किया जाता है।* कार के भीतर हाथ से बने कवर के अलावा 8 इंच की टच स्क्रीन है। इसके अलावा पहली बार कार के ऑडियो सिस्टम को ब्रिटेन के नेम कंपनी ने बनाया है। इसमें बैलेंस मोड रेडिएटर डिजीटल स्पीकर्स का प्रयोग किया गया है, जो कार को सही मायने में एक ऑडिटोरियम में बदल देते हैं।(
नईदुनिया)