Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बोल्ड एंड दी ब्यूटीफुल - टाटा आरिया

हमें फॉलो करें बोल्ड एंड दी ब्यूटीफुल - टाटा आरिया

बोल्ड एंड दी ब्यूटीफुल की तर्ज पर बनी टाटा की नई क्रासओवर कार 'आरिया' में वे सारी लग्जरी मौजूद है जो एक भारतीय कार में हो सकती हैं। सफारी के बाद टाटा ने अब तक कअपना सबसे महँगा वाहन 'आरिया' भारतीय बाजार में उतारा है जिसमें बेहद उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

PR
PR

आरिया के विभिन्न मॉडल्स की कीमत 12 लाख 90 हजार रुपए से लेकर 15 लाख 50 हजार रुपए के बीच है। इसमे वो सारी सुविधाएँ दी गई है जो एक बेहद आरामदायक और रईसी का अनुभव देती है। तो यदि आप शानदार जीवन जीना चाहते हैं तो आरिया आपके लिए आपके लिए सड़क पर चलते-फिरते आलीशान महल की तरह होगी।
webdunia
PR
PR

इसीलिए आप इसकी किसी भी एंगल से इसकी तुलना अन्य एसयूवीज और एमयूवीज जैसे फोर्ड एंडीवर, मारूति ग्रैंड विटारा, टोयोटा इनोवा, होंडा सीआर-वी, शेवर्ले कैप्टिवा और टोयोटा फोर्च्यूनर से कर सकते हैं।

(आगे पढ़े...)


इंटीरियर : गाड़ी में डेशबोर्ड के बीचोंबीच उच्च तकनीक वाला मल्टीमीडिया एलसीडी लगा है जो जीपीएस नेविगेशन सिस्टम से सुसज्जित है। यह आपको मंजिल तक पहुँचाने में मार्गदर्शक के रूप में मदद करता है। कार का जीपीएस नेविगेशन सिस्टम रास्ते में आने वाले रेस्तराँ, बैंकों, होटल एवं अस्पताल आदि की जानकारी भी देता है।
webdunia
PR
PR

संगीतप्रेमियों के लिए 2 डीआईएन स्टीरियो ऑडियो सिस्टम भी इसमें फिट है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन भी है जिससे आप 5 मोबाइल फोन्स को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके सिस्टम से गाड़ी के अंदर, बाहर का तापमान, उपलब्ध ईंधन, एवरेज फ्यूल कंजप्शन आदि की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा परफार्मेंस, गाड़ी पर पर्याप्त नियंत्र संबंधी अलर्ट्‍स भी इसमें हैं जोकि चोरी आदि की आशंका से आपको निश्चिंत रखती है। बाहर के वातावरण के अनुसार कैबिन का तापमान अपने आप नियंत्रित करने वाले एयरकंडीशन सिस्टम से भी लैस है टाटा आरिया।

टाटा आरिया 12 वोल्ट के पॉवर आउटलेट्‍स से सुसज्जित है जिससे कि आप कार में ही आपका मोबाइल/लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं। इसमें लगी लाइट्‍स आपको अँधेरे में भी गाड़ी पता लगाने में मदद करती है जिसे आप रिमोट के जरिये ऑन कर सकते हैं। कार में लगा ग्लो बॉक्स चिलर है जिससे आप कोल्ड ड्रिंक्स और चॉकलेट्‍स आदि रख सकते हैं।

(आगे पढ़े...)


लगेज रखने की सुविधा का इस कार में कुछ ज्यादा ही ध्यान रखा गया है। इसकी छत में जगह-जगह छोटे बॉक्स फिट हैं जिसमें यात्री अपना मोबाइल और छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं। बैठंने में टाटा आरिया बहुत ही सुविधाजनक है। इसमें तीन रो में लगी सीटें 7 लोगों के बैठने के लिए पर्याप्त हैं।
webdunia
PR
PR

ड्राइवर और आगे बैठने वाले यात्री को पर्याप्त लेग रूम मिलता है। दूसरी रो की सीटें फोल्डेबल हैं लेकिन तीसरी रो की सीटों में यह सुविधा नहीं है जिससे वहाँ पर बैठने वाले व्यक्ति को पर्याप्त लेग रूम नहीं मिल पाता है। हालाँकि यह एक ऐसी समस्या है जो एसयुवी/एमपीवी गाड़ियों में आमतौर पर होती है। आरिया में इसकी वजह स्टोरेज कम्पार्टमेंट है।

आरिया की छत में सन-रूफ भी है जो आपको नैचुरल लाइट और ताजी हवा लेने का लुत्फ देती है। लंबरजैक सपोर्ट वाली ड्राइविंग सीट ऊपर-नीचे होने के साथ ही 6 तरीके से एडजस्ट की जा सकती है। बीच वाली सीट को स्लाइड भी कर सकते है साथ ही हेड रेस्ट, सीट बेल्ट को सीट के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है।
webdunia
PR
PR

रेन सेंसिंग वायपर्स तथा डार्कनेस सेंसिंग ऑटो हेडलाइटस के साथ टाटा की इस प्रीमियम कार में रिवर्स गाइड सिस्टम भी है जोकि रिवर्स गाइड कैमरे के जरिये काम करता है। जोकि गाड़ी पार्क करने में पीछे के वाहनों या दूसरी बाधाओं को देखने में मदद करता है।

(आगे पढ़े...)


हेंडलिंग एंड सेफ्टी : टाटा आरिया के सेफ्‍टी फीचर्स बहुत ही उन्नत हैं और यूरोपियन क्रेश टेस्ट से जाँचे-परखे हैं। ड्युल फ्रंट एयरबैग्स के साथ ही साइड एयरबैग्स भी इसके सफर को सुरक्षित बनाते हैं। आरिया न केवल टाटा की सबसे ज्यादा कीमती और लग्जरी कार है बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में भी इसका स्थान सबसे आगे है। इसका ब्रेकिंग और हेंड‍लिंग सिस्टम काफी अच्छे है। ब्रेकिंग सिस्टम एबीएस एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) सिस्टम से सुसज्जित है। ईएसपी का उपयोग पहली बार टाटा के किसी वाहन में हुआ है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम और ग्राउंड क्लियरेंस से शानदार ड्राइविंग का आनंद लिया जा सकता है।
webdunia
PR
PR

इंजिन कैपिसिटी एंड परफार्मेंस : इंजिन की क्षमता 2197 सीसी है। 2.2लीटर डॉयकोर ‍डीजल इंजिन है। कार में वही इंजिन लगा है जिसका उपयोग टाटा सफारी में हुआ है। 2.2 एल डॉयकोर डीजल 140 पीएस पीक पॉवर, 4000 आरपीएम और 320 एनएम है।

पिकअप : गाड़ी का पिकअप जबर्दस्त है। 100 किमी की स्पीड पकड़ने में मात्र 14 सेकंड का समय लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 152 किमी प्रति घंटा है।

माइलेज : एक लीटर डीजल में आरिया सिटी में 10.2 किमी और हाईवे पर 14.5 किमी तक दौड़ेगी।

व्हील्स : टाटा आरिया का ग्राउंड क्लियरेंस 200 एमएम और 17 इंच के पाँच स्पोक अलॉय व्हील्स हैं। टायर 235/65 आर 17 का है। कार का व्हील बेस 2850 एमएम है।
webdunia
PR
PR

कुल मिला कर महँगा पर शानदार सौदा है, आखिर सड़कों पर विलासिता की कीमत तो चुकाना ही पड़ेगी।
मॉडल कीमतमाइलेज
टाटा आरिया प्लेजर फैब्रिक 1290901सिटी में 10.2, हाईवे पर 14.5
टाटा आरिया प्रेस्टीज फैब्रिक1413000 सिटी में 10.2, हाईवे पर 14.5
टाटा आरिया प्रेस्टीज लेदर1450000सिटी में 10.2, हाईवे पर 14.5
टाटा आरिया प्राइड1550000सिटी में 10.2, हाईवे पर 14.5

(चित्र सौजन्य - टाटा आरिया वेबसाइट)


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi