Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मारुति की नई कॉम्पेक्ट डीजल कार 'एर्टिगा'

- संदीप सिसोदिया

हमें फॉलो करें मारुति की नई कॉम्पेक्ट डीजल कार 'एर्टिगा'
भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नई दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो में एक नई डीजल कार का प्रदर्शन करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार मारुति की बहुप्रतीक्षित आर3 एमपीवी को ही एर्टिगा के नाम से लांच किया जा रहा है।

चटकीले ब्लू थीम में डिजाइन एर्टिगा मारुति ने एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) वर्ग की खाली जगह को भरने के लिए बनाई गई है। फिलहाल मारुति के पास इस सेगमेंट में कोई भी मॉडल नहीं है। इस नई नवेली कार को एर्टिगा कहा जा रहा है। लेकिन फिलहाल इसे बाजार में आने में थोड़ा समय लगेगा। मारुति का कहना है कि एर्टिगा एमवीवी श्रेणी की पहली कॉम्पेक्ट एमपीवी होगी। (जानिए क्या खास है मारुति की इस नई डीजल कार में..अगले पन्ने पर..)
WD
PR

मारुति से जुडे सूत्रों का दावा है कि 1.3 लीटर का डीडीआईएस सुपर टर्बों चार्ज्ड डीजल इस कार को अपनी श्रेणी का सर्वाधिक माइलेज प्रदान करेगा। यह कार 1.4 लीटर के नए के14 पेट्रोल इंजिन में भी उपलब्ध होगी।

अभी तक इस कार की कीमत नहीं जारी की गई है लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय कार बाजार में एमपीवी के वर्तमान 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी और आने वाले समय में इस सेगमेंट की कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए लंबी रणनीति के अंतर्गत इस कॉन्सेप्ट कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 में लांच किया जा रहा है। इस कार को भारतीय उपभोक्ताओं और सड़को को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

कंपनी का कहना है कि दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 में मारुति अपने नए के14 पेट्रोल इंजिन प्लेट्फॉर्म का ग्लोबल लांच भी करेगी। ए स्टार के बाद यह मारुति की दूसरी कॉन्सेप्ट कार होगी जिसे भारत में लांच किया जाएगा।
webdunia
PR
PR

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi