रेनो फ्लूएंस ई4 डी: बिग लग्जरी सैलून
, गुरुवार, 3 मई 2012 (12:57 IST)
फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने लग्जरी सैलून क्लास में एक बेहतरीन डीजल कार पेश की है 'फ्लूएंस'। डीआई 4 डीजल इंजिन से लैन इस कार में क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी और ऑटोमैटिक हैडलाइट्स के रूप में बहुत से आधुनिक फीचर हैं। फ्लूएंस का पैट्रोल वर्जन भी उपलब्ध है।
शानदार इंटिरियर: कैबिन में उच्च क्वालिटी की लेदर अपहोल्स्ट्री इसे लग्जरी कार का फील देता है और कार को शानदार लुक देता है। पैटल शेप की फ्रंट हेड लाइट और टेल लाइट्स इसे आकर्षक लुक प्रदान करती हैं। एयरोडॉयनामिक शेप इसे फ्युल इफिशियंट बनाता है।