Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुजुकी बर्गमैन 650

हमें फॉलो करें सुजुकी बर्गमैन 650
ND
सुजुकी का यह स्कूटर श्रेणी में बनाया गया व्हीकल वैसे तो गत 5 वर्षों से मार्केट में है। सुजुकी ने वर्ष 2011 के मॉडल में कुछ अच्छे बदलाव किए हैं, जिससे यह और बेहतरीन हो गया है।

* इंजन : 638 सीसी, पैरेलल ट्वीन, 4 स्ट्रोक, फ्युल इंजेक्टेड, डीओएचसी।
* ट्रांसमिशन : कन्टिन्युअस वेरिएबल (सीवीटी)।
* ब्रेक्स : स्टैंडर्ड, ड्यूल हायड्रोलिक डिस्क।
* फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर सस्पेंशन ट्वीन साइडेड स्विंग आर्म।
* बॉडी मटेरियल प्लास्टिक है, इसके अलावा हैंड ग्रिप मटेरियल रबर का है।
* ड्राइवर व पैसेंजर के लिए फ्लोर बोर्ड भी है।

* इंस्ट्रूमेंटेशन पैनल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट है। इसके अलावा फ्यूल लेवल वार्निंग, ऑइल प्रेशर गेज, टेकोमीटर और टेम्प्रेचर वार्निंग इंस्ट्रूमेंट लगे हैं।

* हेलमेट स्टोरेज के लिए भी अच्छी जगह है।
* फ्यूल कैपेसिटी 15 लीटर है, ग्राउंड क्लीयरेंस 5.1 इंच है।
* हाइट 56.5 इंच है, व्हीकल का वेट 278 किलोग्राम।

(सौजन्य से- नईदुनिया, युवा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi