Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कोडा की सस्ती मिड साइज कार 'रैपिड'

- संदीप सिसोदिया

हमें फॉलो करें स्कोडा की सस्ती मिड साइज कार 'रैपिड'
, सोमवार, 21 नवंबर 2011 (14:09 IST)
लक्जरी कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में अपनी पहली मिड साइज कार 'रैपिड' को लांच कर इस सैगमेंट में भारतीय ग्राहकों को एक और विकल्प दिया है। माना जा रहा है कि स्कोडा की रैपिड इस सैगमेंट में पहले से मौजूद मारुति एस एक्स 4, इंडिगो मांजा, ह्युंडेई वर्ना, फोर्ड फिएस्टा और शेवर्ले ऑप्ट्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।
PR
PR


मझोले आकार की इस सिडान को लांच करते हुए सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है। स्कोडा के मुताबिक रैपिड कि यह कार भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर उतारी गई है जो परिवार की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि लग्जरी और अपेक्षाकृत मंहगी कारों के लिए जानी जाने वाली स्कोडा ने इसके पहले हैचबैक सैगमेंट में भी फेबिया के जरिए हलचल मचा दी थी। स्कोडा कार के चाहने वालों का बड़ा वर्ग है जो रैपिड को हाथोहाथ लेंगे।

1.6 लीटर पेट्रोल तथा 1.6 लीटर डीजल इंजन के विकल्प के साथ इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिएयर कंडीशनिंग, रिमोट चलित सेंट्रल डोर लॉकिंग सिस्टम और मल्टी फंक्शन इंफार्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। एडजेस्टेबल स्टेयरिंग व्हील तथा रियर एसी सेंट्रल कंसोल रैपिड की 'सिम्पली क्लेवर' टैग लाइन को दर्शाता है।
webdunia
PR
PR


रैपिड डीजल और पेट्रोल दोनों ही वर्जनों में उपलब्ध होगी। मैन्युएल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इस कार के तीन वेरिएंट्स- एक्टिव, एम्बिशन और एलिगेंस होंगे। रैपिड पांच रंगों में उपलब्ध होगी।

168 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंऔर 2552 एमएम के व्हील बेस के साथ रैपिड भारतीय सड़कों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। रैपिड 6.75 लाख से लेकर 9.19 लाख रुपए तक उपलब्ध होगी।
webdunia
PR
PR




हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi