Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हीरो मोटोकार्प की पहली बाइक 'इंपल्स'

हमें फॉलो करें हीरो मोटोकार्प की पहली बाइक 'इंपल्स'
PR
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प पिछले साल होंडा के साथ गठजोड़ टूटने के बाद ‘हीरो’ ब्रांड की पहली मोटरसाइकल 'इंपल्स' की भारतीय बाजार में बिक्री जल्द ही शुरू होगी जिसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 66,800 रुपए होगी।

कंपनी अपनी नई 150 सीसी की मोटरसाइकल को दोहरे उपयोग के लिए पेश कर रही है जिसका उपयोग सामान्य आवागमन और रोमांच दोनों के लिए हो सकता है। कंपनी अपनी नई बाइक के प्रचार के लिए फिलहाल चल रही भारत-इंग्लैंड क्रिकेट श्रृंखला का इस्तेमाल कर रही है।

हीरो मोटोकार्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन और बिक्री) अनिल दुआ ने कहा कि इंपल्स हमारी पहली बाइक है जिसे सिर्फ हीरो ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। हमने इसे दूसरी जगहों पर भेजना शुरू कर दिया है और जल्दी ही मेट्रो और बड़े शहरों में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस साल अगस्त में लंदन में नए ब्रांड की घोषणा करते हुए कंपनी ने अपनी बाइक ‘इंपल्स’ और 110 सीसी के स्कूटर ‘माएस्त्रो’ पेश किया जिसे हीरो ब्रांड के तहत बेचना जाना है।

दुआ ने कहा कि होंडा के साथ समझौते के मुताबिक यह बाइक उनकी प्रौद्योगिकी की मदद से बनी है लेकिन हम इसे हीरो होंडा ब्रांड के तहत नहीं बेच रहे। हीरो मोटोकार्प की 150 सीसी की अन्य बाइक में अचीवर, सीबीजेड एक्स्ट्रीम और हंक शामिल है जिनकी कीमत दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 55,925 रुपए से 65,215 रुपए के बीच है।

दुआ ने कहा कि हीरो मोटोकार्प इंपल्स के साथ बाजार में एक नई श्रेणी बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इसे विशिष्ट श्रेणी की बाइक के तौर पर पेश नहीं कर रहे। हमारा लक्ष्य 150 सीसी की बाइक चलाने वाले ऐसे लोगों पर जो अपनी मोटरसाइकल के साथ रोमांचकारी गतिविधियों में शामिल होना चाहते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi