फ्यूल सेल कार होने के बाद भी यह स्पोर्ट्स कार है। इसका मतलब साफ है कि कार में कई खूबियों को समेटा गया है। इसे लगभग तीन वर्ष पूर्व ऑटो शो में दुनिया के सामने रखा गया था और तभी से इसे लेकर चर्चाओं का दौर आरंभ हो गया था कि अब समय आ गया है कि पेट्रोल व डीजल और हायब्रिड से आगे सोचने का वक्त आ गया है। दरअसल होंडा एफसी स्पोर्ट्स कार का डिजाइन स्टडी मॉडल को बनाया गया था, जो कि हाइड्रोजन की शक्ति से चलता है।
कार का वजन कम रखा गया और पावर- फुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई। इसके अलावा इसके डिजाइन को ज्यादा से ज्यादा एयरोडाइनामिक रखा गया है। लो सेंटर ऑफ ग्रेविटी के कारण इसका वेट डिस्ट्री-ब्यूशन भी काफी अच्छा है।
कुल मिलाकर यह कार पर्यावरण हितैषी है और भविष्य की कारें कैसी हो सकती हैं, इसका बेहतरीन उदाहरण है। डिजाइन और फ्यूल टेक्नोलॉजी में इस कार ने कई नए मापदंड स्थापित किए हैं। यह कंसेप्ट कार अपने आपमें कई खूबियों को समेटे हुए है।