Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

होंडा गोल्ड विंग 2010

हमें फॉलो करें होंडा गोल्ड विंग 2010
ND
होंडा का गोल्ड विंग मॉडल काफी वर्षों से बाजार में है और कंपनी प्रतिवर्ष इसमें कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है। यह बाइक दरअसल उन लोगों के लिए है, जो अपनी बाइक के साथ विकेंड्स पर लंबी यात्रा करने का शौक रखते हैं। बाइक में न केवल पावर है, बल्कि यह चलाने में भी काफी आरामदायक है। इस बाइक को 1975 में लॉन्च किया गया था और कई देशों की पुलिस इसे पेट्रोलिंग के लिए प्रयोग में लाती है।

इंजन : 1832 सीसी 4 स्ट्रोक एसओएचसी फ्यूल इंजेक्टेड बॉक्सर इंजन।
ट्रांसमिशन : मैन्यूअल 5 गियर।
ब्रेक : फ्रंट ब्रेक में ड्यूल डिस्क व रियर में एक डिस्क।
सस्पेंशन : फ्रंट संस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क है। रियर संस्पेंशन में एडजस्टेबल शॉक।
सीट हाइट : 29.1 इंच है (वहीं दो लोग आराम से बाइक की राइड का मजा ले सकते हैं)।

* बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन है। स्पीडोमीटर, टेम्प्रेचर वार्निंग व ट्रीप ओडोमीटर लगे हैं।

* बाइक में लंबी दूरी के अनुरूप सामान रखने की अच्छी जगह दी गई है।

* फ्यूल केपेसिटी 25 लीटर की है तथा बाइक का वजन 535 किलोग्राम है।

* बाइक में बेहतरीन ऑडियो सिस्टम है। इसमें विंडशील्ड के अलावा हैलोजन फागलाइट किट, 6 डिस्क सीडी चेंजर यूनिट, 40 चैनल सीबी रेडियो किट, हेडसेट, एंटिना किट आदि भी एसेसरीज के रूप में दी जाती है।

होंडा ने इस बाइक के लिए सी-एबीएस एयर बैग की सुविधा भी दी है, जिससे यह बाइक चलाने के लिए और भी सुरक्षित हो गई है।
(नईदुनिया युवा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi