छोटी कारों के बड़े बाजार में अपना सिक्का जमाने जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा सिएल ने भी अपनी बहुप्रतिक्षित कार ब्रिओ भारतीय सड़कों पर उतार दी। यह कार होंडा को कॉम्पेक्ट कार मार्केट में जगह बनाने में मदद देगी।
PR
PR
जैज के बाद होंडा ने ब्रिओ के तौर पर एक और हैचबैक कार काफी आकर्षक कीमत पर पेश की है। चार वेरिएंट में उपलब्ध इस कार की शुरूआती कीमत है 3.95 लाख रुपए और अधिकतम कीमत है 5.1 लाख रुपए (एक्स शो रूम, नई दिल्ली)।
PR
होंडा का दावा है कि 1.2 लीटर पेट्रोल इंजिन की क्षमता वाली ब्रिओ का माइलेज होगा 18.4 किमी प्रति लीटर। ब्रिओ भारत के 83 शहरों में कुल 135 डीलर के माध्यम से बेची जाएगी। फिलहाल ब्रिओ का सिर्फ पेट्रोल मॉडल उतारा गया है और इस पर 40 हजार किमी या दो साल की वारंटी भी दी जाएगी।