होंडा की यह एसयूवी काफी समय से प्रयोग में लाई जा रही है
ND
और वर्तमान में इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। 8 लोगों के बैठने की क्षमता वाली होंडा पायलट न केवल दिखने में खूबसूरत है, बल्कि यह चलने में भी काफी अच्छी है और खास बात यह कि इसका एवरेज काफी अच्छा है।
* होंडा पायलट की स्टाइलिंग में काफी बदलाव किए गए हैं, जिसमें इंस्ट्रूमेंट पेनल के अलावा इसमें 2 जीबी सीडी लाइब्रेरी की सुविधा दी गई है। साथ ही ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग के अलावा ब्लूटूथ हेंड्स फ्री लिंक सुविधा भी है।
* इसमें 250 हार्सपावर आई वीटेक वी-6 इंजन लगा है, जो चलते समय काफी कम आवाज करता है।
* कार में आई मिड प्रणाली लगाई गई है, जो कार के विभिन्न कार्य प्रणालियों और विभिन्न मनोरंजन प्रदान करने वाली प्रणालियों के बीच सामंजस्य का काम करती है। इसके अलावा इसमें सभी जानकारियाँ स्क्रीन पर नजर आ जाती हैं। पार्किंग की दूरी, हेंड्स फ्री ऑपरेशन से लेकर फ्यूल इकोनॉमी डिस्प्ले भी इसमें लगाया गया है।
* एसयूवी में होंडा सेटेलाइट नेविगेशन प्रणाली भी लगाई गई है, जो कि 60 जीबी की मेमोरी के साथ आती है। इसके अलावा वॉइस रिक्गनिशन प्रणाली भी है तीन भाषाओं में।
* एसयूवी में एडवांस कम्पेटेबिलिटी इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी अपनाई गई है, जिससे क्रेश होने की स्थिति में पैसेंजर कम्पार्टमेंट तक तीव्रता काफी कम हो जाती है। थ्री रो साइड कर्टन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट आदि भी लगाया गया है। (नईदुनिया)