Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ram Mandir Pran Pratishtha : 31 साल बाद अन्न ग्रहण करेंगे झमेली बाबा, ली थी यह भीष्म प्रतिज्ञा

हमें फॉलो करें Ram Mandir Pran Pratishtha : 31 साल बाद अन्न ग्रहण करेंगे झमेली बाबा, ली थी यह भीष्म प्रतिज्ञा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दरभंगा , शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (15:41 IST)
Ram Mandir Pran Pratishtha : सोमवार, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। इसे लेकर हर कोई उत्साहित है। इस बीच गया के एक कार सेवक झमेली बाबा (Jhameli Baba) के संकल्प की बात सामने आई जिन्होंने 13 साल से राम मंदिर बनने के इंतजार में अन्न का दाना भी ग्रहण नहीं किया है। अब मंदिर बनने से वो काफी खुश नजर आ रहे हैं। 
 
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही हैं जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। वहीं, दरभंगा जिला के खैरा गांव में एक ऐसे राम भक्त हैं जिन्होंने संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर बनकर तैयार नहीं होगा, तब तक वे अन्न ग्रहण करेंगे।
 
ये राम सेवक 31 वर्ष से फल खाकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं। वहीं 22 जनवरी को जब रामलला अपने घर में प्रवेश करेंगे तो खुद के हाथ से सेंधा नमक से खाना बनाएंगे और खाना खाकर 31 वर्ष के बाद संकल्प तोड़ेंगे। बाबरी मस्जिद ध्वस्त करने के दौरान झमेली बाबा ने वहां के स्टूडियो में अपनी तस्वीर भी खिंचाई थी जिसे आज भी झमेली बाबा संभालकर रखे हुए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अयोध्या का पहला राजा और वर्तमान में अयोध्या का राजा कौन है?