Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या में अन्य निर्माणाधीन मंदिरों को दिया जा रहा राम मंदिर का स्वरूप

हमें फॉलो करें अयोध्या में अन्य निर्माणाधीन मंदिरों को दिया जा रहा राम मंदिर का स्वरूप

संदीप श्रीवास्तव

अयोध्या , सोमवार, 15 जनवरी 2024 (17:04 IST)
Temples are being built in Ayodhya in the design of Ram temple : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर मॉडल पूरे विश्व में विख्यात हो चुका है। संपूर्ण विश्व के सनातनियों में राम मंदिर का नाम लेते ही सबसे पहले उनके मन में अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की छवि आती है। इसी के चलते अब अयोध्या में नवनिर्मित हो रहे विभिन्‍न देवी-देवताओं के मंदिरों का स्वरूप भी राम मंदिर के स्वरूप की ही तर्ज पर कराया जा रहा है।

सबसे खास बात यह है कि व्यक्ति ने चाहे राम मंदिर देखा हो या न देखा हो फिर भी उसके दिमाग में एक ही तस्वीर बसी है अयोध्या के राम मंदिर की और अब यह और भी सुर्खियों में है, क्योंकि 22 जनवरी को लाखों-करोड़ों रामभक्तों के परम आराध्य प्रभु श्रीराम का गर्भगृह में भव्य प्रवेश उनकी प्राण-प्रतिष्ठा के साथ होने जा रहा जिसे देखने की चाह तो संपूर्ण विश्व की है।
webdunia

ऐसे ही एक हनुमान जी के मंदिर का अयोध्या में निर्माण चल रहा है, जिसका स्वरूप राम मंदिर की ही तरह है। हनुमान मंदिर के महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में जितने भी मंदिरों के निर्माण हो रहे हैं, वे राम मंदिर के डिजाइन के ही हो रहे हैं क्योंकि सारी अयोध्या राममय हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अयोध्या नगरी एक बार जरूर आएं और अपनी आंखों से बदलती अयोध्या को देखें। महाराष्ट्र के नासिक से आए अयोध्या को सजाने-संवारने का काम कर रहे कारीगर ने बताया कि अयोध्या को सजाने-संवारने का काम हम लोग कर रहे हैं।
ALSO READ: Ayodhya Ram Mandir : कन्नौज के इत्र से महकेगी अयोध्या, भेजा गया रामलला के लिए खास इत्र
अयोध्या में लगाए जा रहे सूर्य स्‍तंभ व लाइट का काम हम लोग कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि  अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आलावा भी जो मंदिर बन रहे हैं, उन्हें भी राम मंदिर की डिजाइन का बनाया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayodhya Ram Temple : अरुण योगीराज की रामलला की मूर्ति गर्भगृह में होगी स्थापित, 23 जनवरी से आम श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन