Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM योगी ने मंत्रिमंडल संग किए रामलला के दर्शन, क्‍यों भावुक हुए स्‍पीकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath along with the cabinet had darshan of Ram Lalla

अवनीश कुमार

अयोध्या , रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (15:06 IST)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ रामलला के दर्शन किए। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, मैं बहुत भावुक हूं, क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था।

सुबह करीब 10 बजे लखनऊ से लग्जरी बसों से यूपी विधायक अयोध्या के लिए रवाना हुए थे।करीब 12 बजे अयोध्या पहुंच गए और उसके बाद रामलला के सभी ने दर्शन किए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, मैं बहुत भावुक हूं, क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था।

महाना ने कहा, मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी। मैं उस समय भी यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे ज्‍यादा खुशी की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे : वहीं रामलला के दरबार में मौजूद समस्त विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि हम सभी बेहद सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें आज यह मौका मिला है कि वह प्रत्यक्ष रूप से भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने प्रदेश सरकार के इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखी और कोई भी विधायक अयोध्या नहीं पहुंचा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों का दिल्ली मार्च, अंबाला के शंभू में पंजाब-हरियाणा सीमा सील