Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीन मिनट में अरबों के हीरे लेकर रफूचक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रसेल्स एयरपोर्ट
BBC
ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर अरबों रुपए के हीरे जवाहरात लूटने का एक मामला प्रकाश में आया है। लुटेरों ने एंटवर्प से स्वीट्जरलैंड भेजे जा रहे हीरे जवाहरात के एक बड़े जखीरे को हवाई अड्डे का घेरा तोड़कर सोमवार शाम को चुरा लिया।

ब्रसेल्स एयरपोर्ट के प्रवक्ता वैन डेर क्रयस्से ने बताया कि लुटेरों ने पूरे वाकये को अंजाम देने में तीन मिनट का वक्त लिया था। लुटेरे वापस उसी रास्ते से लौटे जिस रास्ते से वे हवाई अड्डे में दाखिल हुए थे।

सोमवार की शाम को घटना के वक्त सुरक्षा वैन से हीरे जवाहरात स्विट्‍जरलैंड के लिए रवाना होने को तैयार एक हवाई जहाज में रखे जा रहे थे। तभी यह वाकया हुआ। पुलिस ने हवाई अड्डे के नजदीक से एक जली हुई गाड़ी बरामद की है और आठ लोगों की तलाश की जा रही है।

एंटवर्प वर्ल्ड डायमंड सेंटर के कैरोलिन डी वोल्फ ने बताया कि लूटे गए हीरे जवाहरात की कीमत क्लिक करें 36 अरब रुपए से भी ज्यादा होने की संभावना है। डी वोल्फ ने बेल्जियम के वीआरटी ब्रॉडकास्टर को बताया,'हम जिसकी बात कर रहे हैं, वह वास्तव में बहुत बड़ी रकम है।'

हीरों के कारोबार का शहर : समाचार एजेंसी एएफपी ने एंटवर्प सेंटर के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि यह अब तक कि सबसे बड़ी क्लिक करें डकैती है। प्रवक्ता ने कहा कि हीरों की तराश अभी होनी थी और उन्हें एंटवर्प से ज्यूरिख ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि एंटवर्प दुनिया में हीरे के क्लिक करें कारोबार का बहुत बड़ा केंद्र है। शहर में राजाना अरबों रुपए के हीरे आते और शहर से बाहर जाते हैं।

ब्रसेल्स के अभियोजन कार्यालय की प्रवक्ता अंजा बिजनेंस ने बताया कि चोरों ने नकाब पहन रखे थे और हथियारों से लैस थे। हालांकि लूटपाट की घटना के वक्त एक भी गोली नहीं चली और न ही कोई घायल हुआ। लुटेरों ने दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया था और लूट के कारनामे को रात के अंधेरे में महज मिनटों में निपटा दिया।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi