Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चन की बेटी तो हूं नहीं-नेहा शर्मा

-रेखा खान, मुंबई से

Advertiesment
हमें फॉलो करें नेहा शर्मा
BBC
'मैंने अपने लिए कोई सीमाएं नहीं बनाई हैं। वैसे भी मैं अमिताभ बच्चन की बेटी तो नहीं हूं कि सीमाएं बनाने के बाद भी मेरे घर के सामने निर्माताओं की लाइन लगी रहे।' ऐसा कहना है अभिनेत्री नेहा शर्मा का जिनकी फिल्म 'जयंताभाई की लव स्टोरी' शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है।

नेहा ने ऐसा ही कुछ कहा जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होने बोल्ड सीन को लेकर कुछ सीमाएं बना रखी हैं। नेहा कहती हैं कि मैं ये नहीं कह सकती कि मैं यह करूंगी और यह नहीं। मैं इतनी लकी नहीं हूं। इसलिए मैं कोशिश करूंगी कि जितना कुछ कर सकती हूं सहज होकर करूं। मैंने कोई लाइन नहीं बनाई है और ना ही आगे के लिए सोचा है।

वहीं 'राऊडी राठौड़' और 'सन ऑफ सरदार' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रही सोनाक्षी सिन्हा ने कई बार मीडिया के सामने साफ किया है कि वो अपने दायरे में रहकर ही रोल करेंगी।

70 और 80 के दशक के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी की झोली में फिलहाल 'लुटेरा' और 'वन्स अप ऑन ए टाइम इन मुंबई 2' जैसी बड़ी फिल्में हैं ।

काम से ही पहचान मिलती है : मर्डर-3 में अहम
webdunia
BBC
रोल निभाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लोरेन भी बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए बोल्ड दृश्यों से परहेज़ नहीं करती।


मर्डर-3 में कुछ अंतरंग दृश्यों के बारे में सारा कहती हैं "मैं एक बोल्ड लड़की हूं लेकिन ऐसे सीन मैंने पहले कभी नहीं किए हैं। पाकिस्तान में मैंने काम किया है और वहां पर जब लोग कोई किसिंग सीन देखते हैं तो काफी पर्सनल हो जाते हैं कि ये कैसे कर लिया इसने। बॉलीवुड में चीज़ें अलग हैं।

पूजा भट्ट की फिल्म 'कजरारे' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत करने वाली सारा के मुताबिक बॉलीवुड में टिकने के लिए उन्होंने कभी भी बोल्ड सीन का सहारा लेकर पब्लिसिटी पाने की कोशिश नहीं की है।

सारा का मानना है कि जब आप अपना काम अच्छा करते हैं तो लोग आपकी बात जरूर करते हैं। बॉलीवुड का सफर एक फिल्म से ज़रूर होता है, लेकिन उसके बाद आपका करियर आपके रोल से पहचाना जाता है।

शायद बॉलीवुड में आना और यहां टिके रहना दो अलग-अलग बातें हैं, उसी तरह जैसे शिखर पर पहुंचना और वहां जमे रहना।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi