Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रिटेन में बढ़ी नकली कंडोम की तस्करी

हमें फॉलो करें ब्रिटेन में बढ़ी नकली कंडोम की तस्करी
BBC
ब्रिटेन में सरकारी स्वास्थ्य नियामक संस्था ने चेतावनी दी है कि देश में नकली कंडोम की तस्करी में भारी बढो़त्तरी हुई है। ये नकली कंडोम बड़े ब्रांड के नामों से बिकते हैं और उनके इतने करीब दिखते हैं कि आम लोगों को फर्क करना मुश्किल पड़ जाता है।

ब्रिटेन की 'मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेशन एजेंसी' यानी एमएचआरए ने कहा है कि पिछले 18 महीनों में कई लाख ऐसे कंडोम गैर-कानूनी ढंग से आयात किए गए हैं।

परिवार नियोजन मामलों के जानकारों का कहना है कि नकली कंडोम से गर्भधारण और यौन संक्रमित बीमारियों से बचाव नहीं मिलता है। नकली कंडोम के परीक्षणों से पता चला है कि वो ज्यादा फटते भी हैं.

आसानी से उपलब्ध

वरिष्ठ अन्वेषक डैनी ली-फ्रॉस्ट कहते हैं, 'ये उत्पाद दक्षिण-पूर्व एशिया में कौड़ियो के दाम बनते हैं और यहां कई पाउंड में बिकते हैं। उत्पादक लागत बचाने के लिए सस्ती चीजों का इस्तेमाल करते हैं।'

उनका कहना है कि ऐसे कंडोम चौराहे कि दुकानों पर, किराने की दुकानों पर और बाजा़र में लगे स्टॉलों पर आसानी से मिलते हैं। वो कहते हैं, 'ये जरूरी है कि लोग जाने-माने दुकानदारों और दवा दुकानों से कंडोम खरीदें।'

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से पिछले साल अगस्त में 15 लाख पाउंड मूल्य के नकली कंडोम जब्त किए गए थे। इससे पहले यॉर्कशर से भी तस्करी का माल पकड़ा गया था।

हूबहू कॉपी

नकली कंडोम बनाने वाले मशहूर ब्रांड जैसे ड्यूरेक्स की हू-ब-हू कॉपी करने में सफल रहे हैं। जब कुछ नकली कंडोम आम लोगों को दिखाए गए तो वे भी धोखा खा गए।

एक व्यक्ति जे ढाढवा कहते हैं, 'मैं मान नहीं सकता कि ये असली नहीं हैं। ये कंडोम बिल्कुल असली की तरह दिखते हैं। यहां तक कि पीछे एक्सपाइरी की तारीख भी है और कंपनी का लोगो भी बिल्कुल असली लगता है।'

डैनी ली-फ्रॉस्ट कहते हैं कि सचमुच असली और नकली में पहचान करना काफी कठिन है। वो कहते हैं कि बचाव का एक ही रास्ता है और वो कि, 'अगर आप प्रतिष्ठित दुकान से खरीद रहे हैं तब तो ठीक है लेकिन अगर ऐसी दुकान नहीं है तो खतरा मोल नहीं लेना चाहिए।'

वैसे एमएचआरए अब खोजी कुत्तों की मदद से भी नकली कंडोम पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन इसमें भी सफलता बहुत ज्यादा नहीं मिल रही है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नहीं बिकेंगे 'कंडोम में बने असली कंडोम'