Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मंदी की चोट यौनकर्मियों की कमाई पर भी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आर्थिक मंदी
, शनिवार, 13 अप्रैल 2013 (10:30 IST)
FILE
ब्रिटेन समेत यूरोप इस समय आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और इसका असर यौनकर्मियों की जिंदगी पर भी पड़ा है।

वेस्टमिनीस्टर सिटी काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक खराब आर्थिक हालात के कारण पहले के मुकाबले यौनकर्मी ग्राहकों से कम पैसे लेने को मजबूर हैं। रिपोर्ट के अनुसार न सिर्फ यौनकर्मियों की आमदनी कम हुई है बल्कि इससे उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट में लिखा है कि कमाई में आई गिरावट के कारण अब यौनकर्मी किसी भी तरह के ग्राहक को लेने के लिए तैयार हो जाती हैं चाहे वो खतरनाक ही क्यों न प्रतीत होते हों। जिस कारण उनके साथ बलात्कर, यौन हिंसा और चोरी होने की आशंका बढ़ गई है।

यौन हिंसा की आशंका : आमतौर पर देखा गया है कि यौनकर्मी अपने साथ होने वाले अपराध पुलिस थाने में दर्ज नहीं करातीं।

लंदन में काउंसर इयन राउली कहते हैं, 'मांग में कमी और यौनकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण यौनकर्मियों के रेट में जबरदस्त गिरावट आई है और महिला यौनकर्मियों पर खतरा बढ़ गया है।'

पिछले कुछ सालों में यौनकर्मियों की संख्या में लंदन में वृद्धि हुई है। पूर्वी यूरोप, चीन, थाईलैंड और ब्राजील से बड़ी संख्या में यौनकर्मी ब्रिटेन आकर रहने लगी हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है, 'यौनकर्मियों के साथ बातचीत में पता चला कि पिछले कुछ सालों में उनके रेट में 50 फीसदी तक की कमी आई है। वेश्यालयों में जाकर काम करने वाली महिलाएं एक घंटे में करीब 20 पाउंड यानी करीब 1600 रुपए कमाती हैं। उन्हें एक शिफ्ट में छह ग्राहकों को देखना पड़ता है। जबकि विज्ञापनों के जरिए अपने स्तर पर काम करने वाली महिलाओं को 200 पाउंड प्रति घंटा तक मिल जाता है।'

2011 में भी द इंग्लिश क्लेक्टिव ऑफ प्रोस्टिट्यूट्स नाम की संस्था की रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि अपना खर्चा चलाने के लिए ब्रितानी छात्र यौनकर्मी का काम कर रहे हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi