Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलयालम फिल्म में बिग बी

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलयालम फिल्म़
, सोमवार, 20 दिसंबर 2010 (17:38 IST)
BBC
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘कंधार’ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है और वो इसके कायल हो गए हैं।

बिग बी ने मुंबई में फिल्म के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री बहुत अनुशासित है वैसी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री नहीं है।

उन्होंने कहा, 'ये पहली बार था कि मैं एक मलयालम फिल्म में काम कर रहा था, लेकिन जिस तरह से हर चीज़ का आयोजन और संचालन किया गया, मैं उसे देखकर अचंभित रह गया। इस ढंग का अनुशासन मुंबई फिल्म जगत में कम ही देखने को मिलता है।'

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता मोहनलाल एक अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

तारीफ : मेजर रवि निर्देशित ये फिल्म 1999 में कंधार में हुए भारतीय विमान के अपहरण पर आधारित है। वैसे ये पहली बार नहीं है कि अमिताभ बच्चन और मोहनलाल एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे फिल्म ‘शोले’ के रीमेक ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ में साथ दिखाई दे चुके हैं।

मोहनलाल की तारीफ़ करते हुए बिग बी ने कहा, 'वो बहुत सहज तरीके से अभिनय करते हैं। वो पर्दे पर कोशिश करते नहीं लगते। मुझे लगता है कि ये अनूठी काबिलियत उन्हें उपहार के तौर पर मिली है।'

फिल्म ‘कंधार’ सिनेमाघरों में 17 दिसंबर को पहुँची।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi