सेक्स अनुभव की डींग पर सजा
सऊदी अरब में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अपने 'सेक्स' अनुभव की डींग मारने वाले मजेन अब्दुल जव्वाद की सजा अपील कोर्ट ने बरकरार रखी है। उन्हें पाँच साल की जेल और एक हजार कोड़े मारे जाने की सजा सुनाई गई थी। उन्हें पिछली अक्टूबर में इस्लामी कानून के तहत अनैतिक आचरण का दोषी पाया गया था।पिछले साल जुलाई में बेरूत के लेबेनीस ब्रॉड्कास्टिंग कॉर्पोरेशन (एलबीसी) टीवी चैनल पर प्रदर्शित कार्यक्रम रेड लाईन में अब्दुल जव्वाद ने अपने तीन साथियों के साथ भाग लिया था। इसमें 32 वर्षिय जव्वाद ने शादी से पहले ही लड़कियों से शारीरिक संबंध स्थापित करने का विवरण दिया था।इस कार्यक्रम के प्रसारण के बाद दर्शकों ने सरकार को शिकायत की थी और जव्वाद को सजा दिए जाने की माँग की थी। सरकार ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और अब्दुल जव्वाद को गिरफ्तार कर उस पर मुकदमा चलाया।गिरफ्तारी के दो महीने बाद अदालत ने फैसला सुनाया था। जव्वाद ने माफी माँगी थी और आरोप लगाया था कि कार्यक्रम के प्रोड्यूसर ने उन्हें धोखे से कुछ कहानियाँ बताने के लिए फुसलाया था।इस फैसले के बाद इस मुकदमे की सुनवाई अपील कोर्ट में हो रही थी पर उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उनकी सजा बरकरार रखी गई है। जव्वाद के साथ उनके तीन दोस्त भी कार्यक्रम में शामिल थे। उन्हें भी दो साल की जेल और 300 कोड़े लगाए जाने की सजा मिली है।एलबीसी टीवी के सऊदी अरब दफ्तर को भी बंद करवा दिया गया है, लेकिन जव्वाद के वकील का कहना है कि इस घटना के लिए चैनल के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।सऊदी अरब का समाज काफी रुढ़िवादी है जहाँ शराब पीना और शादी से पहले शारीरिक संबंध स्थापित करना कानूनी तौर पर अपराध है।