Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेंगलुरु में लड़की ने प्रेमी पर 'तेजाब फेंका'

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेंगलुरु में लड़की ने प्रेमी पर 'तेजाब फेंका'
, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (14:08 IST)
- इमरान कुरैशी (बेंगलुरू से)
 
बेंगलुरू में शादी से इनकार किए जाने पर एक महिला ने अपने प्रेमी पर तेज़ाब डाल दिया है। पेशे से नर्स लिदिया यशपाल पर आरोप है कि उन्होंने 32 साल के जयकुमार पुरुषोत्तम के चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया है। उन पर अस्पताल के छुरे से चेहरे पर वार करने के भी आरोप हैं।
पुरुषोत्तम की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार लिदिया से उनका चार साल से प्रेम संबंध था और लिदिया उनसे शादी करना चाहती थी। लेकिन वे शादी से यह कह कर मना कर रहे थे कि धर्म अलग होने के कारण उनके माता-पिता नहीं मान रहे हैं।
 
पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक़ पुरुषोत्तम ने लिदिया से पिछले तीन महीनों से दूरी बना ली थी। और लिदिया ये जानकर बहुत गुस्से में थी कि पुरुषोत्तम शादी के लिए दूसरी लड़की की तलाश कर रहे हैं।
 
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एमएन अनुछेत ने बीबीसी हिंदी को बताया, "मैंने ऐसा मामला पहली बार देखा है। पिछले 12 साल के रिकॉर्ड में किसी महिला का पुरुष पर एसिड अटैक का कोई मामला नहीं मौजूद है। मैं दूसरे विभागों की बात नहीं कह सकता।"
 
बेंगलुरू (पश्चिम) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं, "शहर में इस तरह का ये पहला मामला है। मुझे याद नहीं कि किसी महिला ने किसी पुरुष पर तेज़ाब से हमला किया हो।"
 
पुलिस को अभी लिदिया की न्यायिक हिरासत नहीं मिली है। लिदिया यशपाल को बुधवार को अदालत में हाजिर होना है।
 

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नज़रिया: 'अखिलेश ने अपनी मां का बदला लिया है'