अमेरिका के टेनेसी प्रांत में पुलिस ने एक महिला को गिरफ़्तार किया है जिसने शादी के कुछ ही देर बाद दूल्हे के सिर पर रिवाल्वर तान दी और ट्रिगर दबा दिया। 25 साल की केट एलिज़ाबेथ प्रिचार्ड को दुल्हन की ड्रेस में पुलिस ने मरफ्रेसबोरो के एक मोटेल से हिरासत में लिया। घटना 31 जुलाई की है।
एलिज़ाबेथ ने कथित तौर पर शादी के बाद अपने दूल्हे के सिर पर 9 मिमी की पिस्टल रख दी और ट्रिगर दबा दिया। गनीमत ये रही कि पिस्टल में गोलियां नहीं भरी हुई थी। बाद में एलिज़ाबेथ ने पिस्टल में गोलियां भरी और हवा में कई गोलियां चलाई। हवा में की गई फ़ायरिंग से वहाँ दहशत का माहौल बन गया और लोग भाग खड़े हुए।
पुलिस के वहाँ पहुँचने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के बारे में बयान दिए। उन्होंने पुलिस को बताया कि नवविवाहित जोड़ा शराब पी रहा था और बाद में झगड़ने लगा। पुलिस सार्जेंट कायले इवांस ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन दोनों ही पुलिस से सहयोग नहीं कर रहे थे।
इवांस ने स्थानीय मीडिया को बताया, "उसने (दुल्हन) अपनी शादी की ड्रेस से 9 मिमी पिस्टल निकाली और अपने नए पति के सिर पर रख दी और ट्रिगर खींच दिया।" पुलिस सार्जेंट ने बताया कि दुल्हन ने पिस्टल को मोटेल के बाथरूम में छिपाने की कोशिश की थी।