Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल के सिर फूलों का ताज, ट्विटर पर उड़ा मज़ाक़

Advertiesment
हमें फॉलो करें Arvind Kejriwal
, मंगलवार, 28 जून 2016 (21:40 IST)
फूलों का ताज पहने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो को लेकर ट्विटर पर कई लोग मज़ेदार ट्वीट कर रहे हैं। केजरीवाल ने गोवा में अपने सिर पर फूलों का ताज पहना। गोआ में अगले साल चुनाव होने वाले हैं जहां आम आदमी पार्टी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। 
कई लोग केजरीवाल की फोटो पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ उनका बचाव भी कर रहे हैं। 
एक ट्विटर हैंडल ‏@IdeaofEmergency से लिखा गया, "केजरीवाल ने नई नौटंकी ड्रामा के लिए ये भेस बनाया है, जहां वो मोदी के द्वारा कुचले फूलों की भूमिका निभा रहे हैं।
गबरू टिपलर ने ‏@MrTippler से ट्वीट किया, "रिपोर्टर : आपको फूल से एलर्जी तो नहीं। केजरीवाल : हम्म्म... रिपोर्टर : सर ये सवाल फूल से था। 
webdunia
अभिषेक मेनन ने केजरीवाल की फोटो के साथ ट्वीट किया, "फूल मंत्री."
राकेश ने ‏@rakutiwary से ट्वीट किया कि "आसा राम बापू के बाद भारत को नया बाबा मिल गया है."
माधवन नारायणन ने ‏@madversity से ट्वीट किया, "दर्जनों लोग केजरीवाल की आलोचना करके अपना करियर बना रहे हैं। पता नहीं कि उन्हें मिली नौकरियां भी क्या डिजिटल इंडिया में मिली नौकरियों में गिनी जाएंगी या नहीं?"
 
तवलीन सिंह ने लिखा, "सिर पर फूलों के साथ केजरीवाल बहुत ही अच्छे लग रहे हैं."
 
बोर्ड हर्मिट ‏@anushree_das से ट्वीट किया, "क्या कोई मुझे बता सकता है कि केजरीवाल ने क्यों फूलों का हार पहना हुआ है।"
 
वहीं केजरीवाल का बचाव करते हुए ट्विटर हैंडल ‏@padhalikha से लिखा गया, "केजरीवाल ने फूलों का ताज पहन कर गोआ के रीति रिवाजों का सम्मान किया है। रीति रिवाजों का सम्मान करने के लिए सिर्फ लूज़र ही उनका मजाक उड़ा सकते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क़लम पर मिटने वालों का, यही बाक़ी निशां होगा ...