Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूध पीते बच्चे ने बचाया मां को ब्रेस्ट कैंसर से

हमें फॉलो करें दूध पीते बच्चे ने बचाया मां को ब्रेस्ट कैंसर से
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (11:25 IST)
एक मां का कहना है कि उनके 6 महीने के बेटे ने कैंसर जैसी बीमारी से उनकी जान बचाई। इंग्लैंड के स्टेफोर्डशायर में रहने वाली 26 साल की सारा बॉयल मानती हैं कि उनके नन्हें बेटे ने कैंसर का पता लगाने में उनकी मदद की।
सारा बताती हैं कि जब वो अपने 6 महीने के बेटे टेडी को दाएं स्तन से दूध पिलाने की कोशिश करतीं तो अचानक बहुत बेचैन हो जाता था। सारा कहती हैं कि वो अब एक साल का होने वाला है, गर्मियों के दौरान जब वो 6 महीने का था तब वो दूध अच्छे से पी लेता था। अचानक एक दिन उसने मेरा दूध पीना बंद कर दिया। सारा ने कई हफ्तों तक अपने बेटे को दूध पिलाने की कोशिश की।
 
सारा कहती हैं ' जब मैं दूध पिलाती तो वो बहुत चिड़चिड़ा हो जाता था और मुझे मारने लगता था। एक 8 महीने के बच्चे का अपनी मां को यूं धक्का देना दिल तोड़ने वाली बात थी।' सारा को लगा कि उसकी गर्दन में शायद कोई परेशानी है, लेकिन परेशानी स्तन में थी।
 
सारा ने महसूस किया कि उनके दाएं स्तन में एक गांठ है जिसमें दर्द होता है, लिहाज़ा वो डॉक्टर के पास जांच कराने गईं। ये कैंसर की गांठ थी। इसी गांठ की वजह से उनके बेटे उनका दूध पीना छोड़ दिया था। दरअसल कैंसर की इस गांठ की वजह से उनके दूध का स्वाद बदल गया था इसलिए उनके बेटे ने उनके दाएं स्तन से दूध पीना छोड़ दिया।
webdunia
'मुझे याद है 16 नवंबर को सुबह 11.55 का वक़्त था।' सारा का कहना है इसी समय डॉक्टर ने उन्हें कैंसर होने की पुष्टि की थी। सारा का इलाज चल रहा है। उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। ऐसा कहा जाता है कि शिशु स्तन में होने वाले बदलाव को समझ जाते हैं, लेकिन इसे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के तौर पर चिकित्सा विज्ञान में नहीं माना जाता।
 
सारा कहती हैं कि ' टेडी की वजह से ही मेरा इलाज हो रहा है।'
 
ब्रेस्ट कैंसर केयर की क्लीनिकल नर्स कैथरीन प्रिस्ले कहती है कि उन्हें कुछ महिलाओं से सुना है कि बीमारी पता लगने से पहले उनके बच्चों उनका दूध पीना छोड़ दिया था।
 
कैथरीन कहती हैं, 'मां का दूध छोड़ने के पीछे बच्चों की कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन स्तन की जांच करवाना ऐसे में सबसे ऊपर होना होना चाहिए। हमने ये दसवीं युवा महिला देखी है जिन्हें गर्भावस्था या दूध पिलाने के दौरान शुरुआती लक्षण दिखे और कैंसर होने की पुष्टि हुई है।'
webdunia
कैंसर रिसर्च यूके की हेल्थ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर डॉक्टर जेसमाइन जस्ट का कहना है ' इसके कोई पुख़्ता सबूत नहीं हैं कि स्तनपान कराने के दौरान परेशानी का कारण कैंसर है या कैंसर से मां के दूध का स्वाद बदल जाता है जिसकी वजह से बच्चा दूध नहीं पीता।'


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुर्दों की सेहत के लिए जरूरी 8 बातें